Assembly Election Result 2024 Live: आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार बनना तय, ओडिशा में छा गया कमल

अनामिका मिश्रा | Updated:Jun 04, 2024, 04:48 PM IST

Assembly Election Results 2024 Live

लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज (4 जून) आने वाले हैं. Exit Poll आने के बाद आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का अनुमान लगाया गया है. पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट...

लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज (4 जून) को आने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के 5 एग्जिट पोल में NDA तो दो में सत्तारूढ़ YSRCP की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं, ओडिशा में नवीन पटनायक की BJD और भाजपा में बराबरी की टक्कर है. पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट...

- आंध्र प्रदेश में किसकी सरकार
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. बता दें कि जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है.

- कितनी सीटों पर हुआ चुनाव
इस चुनाव में TDP ने 175 सीटों में से 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जन सेना 21 और भाजपा 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

- गठबंधन की सरकार
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं. राज्य में जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की सरकार है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ एक तरफ तेलुगु देशम पार्टी (TDP), जन सेना पार्टी (JSP) और भाजपा गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस है. जगन के लिए पहली चुनौती TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू हैं, जो तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

- ओडिशा में BJP और BJD में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा नवीन पटनायक की BJD को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है. इसमें भाजपा और BJD को कुल 147 में से लगभग बराबर सीटें मिलती नजर आ रही हैं. दोनों पार्टियों के 62 से 80 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Lok Sabha Election live Updates Andhra Pradesh Assembly election live updates odisha assembly elections live updates Lok Sabha Election Live News Lok Sabha Election 2024 news pm modi Rahul Gandhi Amit shah Yogi Adityanath lok sabha election 2024 Lok Sabha Election Live Lok Sabha Election News