Viral Video में पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ते दिखे विधायक, EC बोला- बख्शा नहीं जाएगा

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 22, 2024, 06:58 AM IST

लोकसभा चुनाव के बीच आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सत्ताधारी YSRCP का MLA खुद ही EVM मशीन तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. अब मात्र दो चरण के चुनाव बाकी हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश के विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी को EVM मशीन तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस मामले में चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के सीईओ को आदेश दिया कि माचेरला विधानसभा क्षेत्र के सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम को हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाए.

लोकसभा चुनाव के दौरान तोड़ा EVM मशीन

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में सत्ताधारी वाईएसआरसीपी (YSRCP) के विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है, साथ ही EVM को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार 21 मई को माचेरला विधानसभा क्षेत्र में पीएस नंबर 202 सहित 7 मतदान केंद्रों पर ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जहां मौजूदा विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी द्वारा ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की यह घटना वेब कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. मामले की जांच में सहायता के लिए पालनाडु जिले के चुनाव अधिकारियों ने ऐसे सभी मतदान केंद्रों के वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए हैं. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान विधायक का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ें-'4 जून को मोदी की विदाई, INDIA गठबंधन की बन रही सरकार', केजरीवाल का दावा  


चुनाव आयोग ने कही ये बात

चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और सीईओ मुकेश कुमार मीना को निर्देश दिया है कि वे इन घटनाओं में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को सूचित करें, ताकि भविष्य में कोई भी शांतिपूर्ण आचरण में हस्तक्षेप करने के लिए ऐसी कोई कार्रवाई करने की हिम्मत न कर सके. 

विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले में विपक्षी नेता और तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के विधायक ने चुनाव में हार के डर से ईवीएम को नष्ट करने किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कथित घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.