आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार देर रात को दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 40 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जिस फैक्टरी में धमाका हुआ है, वहां दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं. धमाका लंच के समय हुआ जिसमें 50 से ज्यादा लोग इस हादसे की चपेट में आ गए.
दोपहर में हुआ हादसा
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार को दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण हादसा हो गया. बता दें कि हादसा दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ था. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हादसे के समय यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है. आग लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं. वहीं, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-Jammu & Kashmir पहुंचे राहुल गांधी, लाल चौक पर खाई आईसक्रीम, 22 अगस्त की है ये बड़ी रणनीति
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने फार्मा कंपनी में हुई दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसका साथ ही उन्होंने लोगों की मौत पर दुख जताया है. बुधवार को हुए इस हादसे के संबंध में अनकापल्ली जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया, जिले के अचुटापुरम स्थित एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई. फैक्टरी में दो शिफ्ट में 381 कर्मचारी काम करते हैं. ये हादसा लंच के समय हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.