Angkita Dutta ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, समझिए क्या है मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 19, 2023, 08:04 AM IST

Angkita Dutta and B V Srinivas (File Photo)

Indian Youth Congress: कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास पर उनके ही संगठन की एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: कोरोना के समय लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने की वजह से इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास की खूब तारीफ हुई. दूसरी पार्टियों के लोगों ने भी श्रीनिवास के इस काम को जमकर सराहा. अब बी वी श्रीनिवास पर उनके ही संगठन यूथ कांग्रेस, असम की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव के आरोप लगाए हैं. जवाब में श्रीनिवास ने इन आरोपों को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित किया है. श्रीनिवास ने कहा है कि वह मानहानि का मुकदमा करेंगे.

अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास और यूथ कांग्रेस के सेक्रेटरी इनचार्ज वर्धन यादव पिछले छह महीनों से उनका मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव कर रहे हैं. अंकिता दत्ता ने सिलसिवार तरीके से किए ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के सामने कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.' उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई. 

यह भी पढ़ें- फिर पलटी मारने वाले हैं टीएमसी नेता मुकुल रॉय? दिल्ली पहुंचने के बाद बोले, 'अमित शाह से मिलना है'

श्रीनिवास ने भेजा मानहानि का नोटिस
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करती हैं?' हालांकि, युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया है. वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है और उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. यूथ कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी. 

यह भी पढ़ें- गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, पूछा 'बिलकिस बानो केस में रिहाई से क्या संदेश दिया?'

श्रीनिवास का दावा है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं. यूथ कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह बीजेपी के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.' 

इस बीच, बीजेपी ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी करके कहा, 'यह कितना दुखद है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Indian Youth Congress B V Srinivas Angkita Dutta congress