'तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह मिलाई जा रही जानवरों की चर्बी', CM चंद्रबाबू नायडू का दावा

मीना प्रजापति | Updated:Sep 19, 2024, 06:53 AM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी. चंद्रबाबू नायडू ने ये आरोप बुधवार को एक कार्यक्रम में लगाए. 

'मंदिर के प्रसाद में घी की जगह चर्बी'
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी और घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया जाता था. हमने ये सुनिश्चित किया कि प्रसाद में असली घी, साफ-सफाई और अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए. 

YSRCP ने किया पलटवार
जगन मोहन रेड्डी की YSRCP ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और चंद्रबाबू नायडू के बयान को दुर्भावनापूर्ण करार दिया. रेड्डी ने कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. क्या चंद्रबाबू भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं? YSRCP कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने नायडू पर तिरुमाला मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर तेलुगु भाषा में लिखा कि चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. तिरुमाला प्रसाद के बारे में उनकी टिप्पणियां बेहद दुर्भावनापूर्ण हैं. कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द न बोले ना आरोप लगाए.

'YSR कांग्रेस पार्टी ने तिरुमला की पवित्रता को कलंकित'
एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि जगन रेड्डी सरकार के तहत तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर की तरफ से प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू बनाने के लिए जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था. इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करती है.  


यह भी पढ़ें - Andhra Pradesh Accident: चित्तूर में बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, CM नायडू ने किया मुआवजे का ऐलान


 

नायडू ने इस कार्यक्रम में गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमला की पवित्रता को कलंकित किया है. उन्होंने ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन) की गुणवत्ता से समझौता किया और घी के बजाय पशुओं की चरबी का उपयोग करके पवित्र तिरुमला लड्डू को भी दूषित कर दिया. इस खुलासे ने चिंता पैदा कर दी है. हालांकि, अब हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम टीटीडी की पवित्रता की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

andhra pradesh chandra babu naidu Andhra CM YS Jagan Mohan Reddy