Anju And Nasrullah: पाकिस्तान में शाहरुख खान का घर देखने पहुंची अंजू, बताया कब होने वाली है भारत वापसी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 02, 2023, 11:14 PM IST

Anju And Nasrullah

Anju Nasrullah Love Story: अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान गई अंजू की जल्द भारत वापसी होने वाली है. अंजू ने बताया कि वह 10 दिनों बाद भारत लौटेगी और अपने बच्चों से मुलाकात करेगी. अंजू ने पाकिस्तान में शाहरुख खान के रिश्तेदारों का घर भी देखा. 

डीएनए हिंदी: अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी की दोनों देशों में काफी चर्चा हो चुकी है. अब अंजू अपने बच्चों से मिलने कुछ दिनों के लिए भारत वापस लौट रही है. गुरुवार को अपने पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर वह पाकिस्तान में किंग खान के रिश्तेदारों का घर देखने के लिए गई थीं. शाहरुख के रिश्तेदार अभी भी उस घर में रहते हैं. शाहरुख खान के पिता भी विभाजन से पहले उस घर में रह चुके हैं. अंजू ने बताया कि वह किंग खान की बहुत बड़ी फैन है और एक बार उनके रिश्तेदारों का घर देखना चाहती है. यह घर पेशावर में है और वहां अभी भी उनके रिश्ते की बहन रहती है. पाकिस्तान में भी बहुत से लोग इस घर को शाहरुख से जुड़े होने की वजह से देखने आते हैं. 

अंजू अपने पति नसरुल्लाह के साथ पेशवार में शाहरुख के पुरखों के घर को देखने पहुंची थी. अंजू ने कहा कि वह जल्दी ही भारत लौटने वाली हैं और अपने बच्चों से मिलने के लिए बेकरार हैं. अंजू ने पेशावर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शाहरुख खान की फैन हैं. उन्हें पता चला कि शाहरुख के पिता बंटवारे से पहले पेशावर में ही रहते थे तो उसकी बहुत ख्वाहिश थी कि उनका घर देखकर आए. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ाया है. 

यह भी पढ़ें: मंत्रियों से मुलाकात के बाद मनोज जरांगे ने तोड़ा अनशन, सरकार को दिया अल्टीमेटम   

बच्चों से मुलाकात के लिए भारत लौट रही हैं अंजू 
अंजू ने यह भी कहा है कि 10 दिनों के बाद वह भारत लौटने वाली है. बता दें कि इसी साल राजस्थान की रहने वाली अंजूअपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थीं. अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए अंजू खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी. वहां उसने धर्म बदल लिया और नसरुल्लाह से शादी कर ली है. अंजू का यह भी कहना है कि उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. पाकिस्तान में इस्लाम अपनाने की वजह से अंजू को कई सारे तोहफे भी मिले जिसमें प्लॉट और फ्लैट के अलावा कैश भी शामिल है. 

अंजू के परिवार ने किया अपनाने से इनकार 
अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी. उनकी एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है. अंजू ने पाकिस्तान जाकर कहा कि वह मन से अरविंद से तलाक ले चुकी है और अब भारत नहीं लौटने वाली. हालांकि, राजस्थान में रह रहे उसके परिवार और पति अरविंद का कहना है कि अंजू ने उन सबके विश्वास के साथ धोखा किया है. अब वह लोग उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं. अब देखना है कि भारत लौटने के बाद अंजू की अपने बच्चों से मुलाकात हो पाती है या नहीं.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अगले दो दिन नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.