20 साल पहले खोए दोनों हाथ, पैरों से डाला वोट, वीडियो देख भावुक हुए लोग

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 07, 2024, 04:33 PM IST

गुजरात में अंकित सोनी नाम के एक व्यक्ति ने 20 साल पहले एक हादसे में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. इसके बावजूद भी वह मतादान केंद्र पहुंचे और पैरों से वोट डाला.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी है. वोटिंग शाम 7 बजे तक चलेगी. तपती गर्मी में भी लोगों के अंदर मतदान को लेकर अलग उत्साह देखा गया. इसी बीच गुजरात के नडियाद से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक मतदान केंद्र में पहुंचा, जिसके हाथ नहीं थे. युवक ने पैरों से वोट डाला और सभी से मतदान करने की अपील भी की.

20 साल पहले खोए दोनों हाथ
अंकित सोनी ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले अपने दोनों हाथ खो दिए थे. दरअसल, बिजली के झटके के कारण ऐसा हुआ था. अपने शिक्षकों और गुरु के आशीर्वाद से उन्होंने ग्रेजुएशन, सीएस की. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाहर आएं और मतदान करें.

 


ये भी पढ़ें-नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की सरेआम गुंडागर्दी, पेट्रोल पंप पर की मारपीट, वीडियो वायरल  


अंकित सोनी जैसे लोग देश और देशवासियों के लिए बहुत बड़ी प्ररणा हैं. हाथ न होनो के बावजूद भी अंकित ने पैरों से वोट डाला और इसके बाद पैर के अंगूठे पर चुनावी स्याही लगवाई. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.