अफेयर से नाराज परिवार ने बेटी और उसके ब्वायफ्रेंड को मार डाला, मगरमच्छों से भरी नदी में फेंक दिए शव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2023, 12:24 PM IST

Representative Image

Crime News in Hindi: मुरैना में एक परिवार ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी और दोनों के शवों को मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में फेंक दिया.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक परिवार अपनी 18 साल की बेटी के अफेयर की वजह से सख्त नाराज था. इस नाराजगी ने इतना भवावह रूप से लिया कि परिवार के लोगों ने अपनी बेटी और उसके 21 साल के बॉयफ्रेंड को गोली मारकर दोनों की जान ले ली. इसके बाद दोनों के शव को मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में फेंक दिया.

मामला मुरैना जिले के रतनबसई गांव का है. मृतकों की पहचान शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर के तौर पर हुई है. बताया गया है शिवानी का अफेयर पड़ोस के गांव बालूपुरा के राधेश्याम से चल रहा था. परिवार के लोगों को इसकी भनक लगी तो वे बहुत नाराज हुए. इसी नाराजगी ने शिवानी और राधेश्याम की जान ले ली. बाद में राधेश्याम के पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई तो मामले की हकीकत सामने आई.

यह भी पढ़ें- 'क्या लोहे का है मेरा लीवर', शराब पीने के आरोपों पर भड़के पंजाब के CM भगवंत मान

लड़के के पिता ने जताई थी हत्या की आशंका
राधेश्याम तोमर के पिता ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा था कि उनका बेटा और उसकी प्रेमिका कई दिनों से गायब हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में हत्या की आशंका जताई. पुलिस को पहले तो शक हुआ कि दोनों भाग गए. हालांकि, गांव के किसी शख्स ने इन दोनों को भागते नहीं देखा था. इसके बाद पुलिस ने लड़की के घरवालों से उनकी बेटी के बारे में पूछताछ की.

यह भी पढ़ें- पेड़ काटने से रोकने पर दरिंदगी, दलित युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, गर्भवती महिला को कुल्हाड़ी से मारा

पुलिस के मुताबिक, कई घंटों की पूछताछ के बाद लड़की के घरवालों ने पूरी कहानी बताई. शिवानी के घरवालों ने बताया कि 3 जून को ही दोनों को गोली मार दी गई और दोनों के शव में बड़े-बड़े पत्तर बांधकर उन्हें चंबल नदी में डाल दिया गया. बता दें कि चंबल नदी की घड़ियाल सैंक्चरी में 2000 से ज्यादा घड़ियाल और 500 मगरमच्छ रहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.