गजब का Anti Pollution Helmet, पहन लेंगे तो पॉल्युशन में भी मिलेगी साफ हवा, जानें पूरी डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 31, 2022, 10:32 AM IST

Anti Pollution Helmet

प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं ना झेलनी पड़ें इसका रास्ता क्या है? इस सवाल के कई जवाव है. पहला तो यही कि आप प्रदूषण फैलाने जैसा कोई काम ही ना करें और दूसरे जवाब के रूप में सामने आते हैं बचाव के कई तरीके. इन्हीं में से एक है ये हेलमेट

डीएनए हिंदी: प्रदूषण कितनी बड़ी समस्या है अब इस बारे में आंकड़े जुटाने या बताने की भी जरूरत नहीं रह गई है. कोरोना के दौर से पहले लोग खराब और दूषित हवा से बचने के लिए भी मास्क लगाते हुए देखे गए हैं. फिर भारत की राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण का स्तर हमेशा ही ज्यादा पाया गया है. गर्मी और बरसात में यह समस्या फिर भी नियंत्रित कही जा सकती है,लेकिन सर्दी का मौसम आते-आते प्रदूषण की समस्या सेहत पर हावी होने लगती है. अब ऐसे में घर में बंद तो नहीं रहा जा सकता.

मगर बाहर निकलेंगे तो प्रदूषण का और उससे होने वाली समस्याओं का सामना भी करना ही पड़ेगा. इन्हीं सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक स्टार्टअप ने एंटी-पॉल्युशन हेलमेट ही तैयार कर दिया है. जानिए इसकी पूरी डिटेल-

कैसे काम करता है ये Anti-Pollution Helmet
इस हेलमेट को PUROS नाम दिया गया है. इस हेलमेट में नाम के अनुसार ही एक एयर प्यूरीफायर लगाया गया है. इस एयर प्यूरीफायर की मदद से बाहर से आने वाली प्रदूषित हवा राइडर तक पूरी तरह शुद्ध होकर ही पहुंचती है. इस हेलमेट के साथ USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूश एनेबल्ड ऐप भी मिलता है. इस ऐप के जरिए राइडर हेलमेट साफ करने के सही समय का पता लगा सकता है. 

ये भी पढ़ें- क्या आज से महंगे हो जाएंगे Domestic Flight Tickets? यहां समझें पूरी कहानी 

किसने बनाया है और क्या ही कीमत
इसे shellios Technolabs नाम के एक स्टार्टअप ने बनाया है. यह उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक स्टार्टअप है. इसे मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से फंडिंग भी मिल रही है. यह स्टार्टअप काफी समय से इस हेलमेट पर काम कर रहा है, मगर इन दिनों यह खासा चर्चा में है. इसकी कीमत 4-5 हजार के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022: क्या आज आपके शहर में बैंक है? यहां चेक करें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.