डीएनए हिंदी: कानपुर के चिड़ियाघर में मंगलवार को 20 दिन बाद आरिफ ने अपने दोस्त सारस से मुलाकात की. चिड़ियाघर में आरिफ को देखते ही सारस खुशी से चेहकने लगा और वह बेचैन दिखा. सारस के 9 अप्रैल को क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को मिलने की इजाजत दी गई थी. इससे पहले सोमवार को आरिफ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
बता दें कि आरिफ और सारस के बीच कुछ मिनट की मुलाकात कराई गई थी. लेकिन कुछ पलों में आरिफ को देखकर सारस इतना खुश हुआ कि बाड़े में ही उछल-कूद करने लगा. आरिफ ने जब उससे उड़ने के लिए कहा तो वह दोस्त के कहने पर उड़ने लगा. इतना ही नहीं आरिफ को देखते ही सारस अपनी गर्दन और चोंच निकालते हुए पंखों को फड़फड़ाने लगता है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: 'किसानों के बेटों से शादी करो हम 2 लाख रुपए देंगे' वोट के लिए ये कैसा वादा
अभी बाड़े में ही रखा जाएगा सारस
कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने सारस के अभी बाड़े में रखा है. क्वारंटीन पीरियड से बाहर आने के बाद अब उसके हाव-भाव की निगरानी की जाएगी. सारस से मिलने के बाद आरिफ ने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए तड़प रहा था लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से वहां नहीं जा सकता था.
जब अपने 'जिगरी' से मिला सारस, आरिफ को देख एकदम से उछल पड़ा, देखें वीडियो.
s
ये भी पढ़ें: AAP के जश्न में बोले केजरीवाल, 'देश विरोधी ताकतों ने मनीष और सत्येंद को जेल में डाला'
आरिफ का कहना है कि उसके दोस्त सारस को पक्षी विहार में छोड़ दिया जाए. आरिफ के साथ कानपुर चिड़ियाघर में सारस से मिलने गए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि दोनों का प्रेम देखर मेरी आंखें छलक आईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.