अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू टीम पहुंचने में लगेगा समय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 21, 2022, 12:55 PM IST

भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

Helicopter Crash: भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में जवानों की शहीद होने की आशंका है.

डीएनए हिंदी: अरुणचाल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में सेना के जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इस बार में सेना की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे वाली जगह सड़क मार्ग से दूर है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है.

डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश एक अपर सियांग जिले के तूतिंग इलाके में सुबह करीब 10.40 बजे हादसे का शिकार हुई. अपर सियांग जिले के एसपी जुम्मर बसर ने बताया कि दुर्घटना स्थल सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है. वहां एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है. अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है.

पढ़ें- Kedarnath: पहाड़ी से टकराने से हुआ था हादसा, 15 मिनट में मलबे के ढेर हो गया हेलीकॉप्टर 

ज़ी न्यूज संवाददाता पूजा मेहता ने बताया कि यह हादसा जिस जगह पर हुआ है, वहां घना जंगल है. यहां रेस्क्यू टीम को पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लग सकता है. ज़ी न्यूज चैनल पर दिखाई गई घटना की वीडियो में घने जंगल से धुएं का गुबारा उठता हुआ दिखाई दे रहा है. अपर सियांग से घटना स्थल तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई हैं.

पढ़ें- केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

इससे पहले इस साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. तब सेना के अधिकारियों ने बताया था कि तवांग के निकट अग्रिम क्षेत्रों में उड़ान भरने वाला चीता हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान सुबह करीब 10:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर