डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. सेना के जवान जावेद अहमद वानी (Indian Army Jawan Kidnapped) को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. वानी छुट्टी पर अपने घर कुलगाम गए थे और वह शनिवार को घर से निकले थे. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है और उनकी कार में खून के छींटे भी मिले हैं. जवान के परिवार ने इसकी सूचना सेना और पुलिस को दी है और उनकी कार मिलने के बारे में भी बताया है. सेना की ओर से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले कुछ वक्त से कश्मीर में खास तौर पर सेना और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है.
कार में मिली जवान की चप्पल
भारतीय सेना के जवान जावेद अहमद वानी छुट्टी पर घर आए थे. शनिवार को वानी जब घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने के लिए निकले. रास्ते में उनकी कार मिली जो लॉक नहीं थी और कार के अंदर खून के छींटे और जवान के चप्पल मिले हैं. परिवार ने इसकी सूचना दी है. इसके बाद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. 25 वर्षीय वानी लेह में तैनात थे. शनिवार रात करीब 8 बजे वे लापता हो गए है. उनकी कार शाम को पारनहाल में बरामद हुई थी. बताया जा रहा है कि वह छुट्टी पर घर आए थे और कुछ सामान खरीदने निकले थे.
यह भी पढ़ें: केरल में बिहार की 5 साल की बच्ची से दरिंदगी, रेप के बाद गला रेतकर बेरहमी से की हत्या
अधिकारियों के मुताबिक, वानी अपनी कार चलाकर घर के लिए सामान लेने चौलगाम गए थे. वह वीकेंड की छुट्टी पर परिवार से मिलने के लिए लेह से कुलगाम अपने घर आए थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो परिवार वालों ने आस-पास के गांवों में उनकी तलाश शुरू कर दी. परिवार को तलाशी के दौरान उनकी पारनहाल के पास मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना की कई टीम जवान की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं ने सुनाई दरिंदगी की कहानी, विपक्षी सांसदों से पीड़ितों ने की ये मांग
कार के अंदर खून के निशान मिलने से परेशान है परिवार
परिवार ने सेना को जानकारी दी है कि कार के अंदर खून के निशान मिले हैं और वानी की चप्पल भी है. खून के निशान मिलने की वजह से परिवार काफी परेशान है. सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली है और अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि अब तक न तो किसी ने अगवा करने की जिम्मेदारी ली है और न ही कोई और बयान जारी किया गया है. फिलहाल जवान के लापता होने को लेकर पुलिस और सेना की ओर से भी कोई बयान नहीं जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.