WBSSC Scam: अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगी अर्पिता मुखर्जी, पार्थ चटर्जी बोले- मैं साजिश का शिकार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2022, 04:40 PM IST

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को लेकर अस्पताल पहुंची ईडी की टीम

Partha Chatterjee Arpita Mukherjee: अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी को लेकर ईडी की टीम शुक्रवार को अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही अर्पिता मुखर्जी दहाड़ मारकर रोने लगीं और गाड़ी से निकलने से ही इनकार कर दिया.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) घोटाले में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को इन दोनों को ईडी की टीम इन दोनों को लेकर कोलकाता के ईएसआई अस्पताल पहुंची. नियमित जांच के लिए जैसे ही ईडी की टीम अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को लेकर अस्पताल पहुंची वह फूट-फूटकर रोने लगी. अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की गाड़ी से बाहर आने से ही इनकार कर दिया. हालत ऐसी हो गई कि ईडी और सुरक्षाबलों की महिला कर्मियों ने उन्हें खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला.

अर्पिता मुखर्जी का व्यवहार देखते हुए स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि वह इस मामले में घिरने के बाद सदमें में हैं. यही कारण रहा कि इस बीच उन्होंने मीडियाकर्मियों से एक शब्द भी नहीं कहा. बताया गया कि पार्थ और अर्पिता में से अर्पिता मुखर्जी को सबसे पहले अस्पताल लाया गया. जैसे ही ईडी की गाड़ी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, वह फूट-फूट कर रोने लगी. 

यह भी पढ़ें- अर्पिता मुखर्जी की इन 4 कारों की तलाश कर रही है ED, गाड़ियों में भरा है करोड़ों का कैश

पार्थ चटर्जी बोले- मैं साजिश का शिकार
उन्हें अस्पताल के अंदर ले जाने के तुरंत बाद, पार्थ चटर्जी को लेकर ईडी की एक दूसरी गाड़ी अस्पताल पहुंची. पार्थ चटर्जी को व्हीलचेयर पर ले जाया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से सिर्फ़ एक लाइन में कहा, 'मैं साजिश का शिकार हूं'. हालांकि, उनका एक लाइन का यही जवाब राजनीतिक हलकों की तीखी प्रतिक्रियाओं को भड़काने के लिए काफी था.

पार्थ चटर्जी के इस वन-लाइनर का मजाक उड़ाते हुए, राज्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि ऐसे मामलों में स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है कि वह निर्दोष है. कुणाल घोष ने कहा, 'हालांकि, अगर पार्थ चटर्जी वास्तव में सोचते हैं कि वह साजिश का शिकार हैं, तो उन्हें अदालत में इसे साबित करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Partha Chatterjee की एक और दोस्त पर ED की नजर! पासपोर्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

दिलीप घोष बोले- सही जानकारी दें अर्पिता
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह अजीब है कि पूरे घोटाले में एक मुख्य आरोपी रो रहा है और दावा कर रहा है कि वह साजिश का शिकार है. दिलीप घोष ने कहा, 'अर्पिता मुखर्जी के लिए मैं केवल इतना कह सकता हूं कि अगर वह वास्तव में पछता रहीं हैं तो उन्हें इस घोटाले के बारे में जो कुछ भी पता है, उसे ईडी और सीबीआई को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

partha chatterjee Arpita Mukherjee WBSSC scam Bengla recruitment scam