देर रात अस्पताल में भर्ती हुए Partha Chatterjee, कल भेजा गया था दो दिन की रिमांड पर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 24, 2022, 09:13 AM IST

Partha Chaterjee

ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले नेता पार्थ चटर्जी को कल ED की दो दिन की रिमांड पर भेजा गया था. इस दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर चल रही जांच में शनिवार को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें ED ने दो दिन की रिमांड पर भी भेजा था. अब खबर है कि ईडी की हिरासत के दौरान पार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ईडी की हिरासत में भेजे जाने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उनके मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. ED के सूत्रों के मुताबिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सरोज मंडल चटर्जी की देख-रेख में लगे डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व कर रही हैं. आज अर्पिता मुखर्जी की कोर्ट में पेशी भी होनी है.

ये भी पढ़ें- Bengal: शिक्षा मंत्री के करीबी के घर मिला 2 हजार और 500 रुपये के नोटों का अंबार, मशीन से गिनने पड़े नोट

कौन है पार्थ चटर्जी?
पार्थ चटर्जी तृणमूल कांग्रेस सरकार में कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मिनिस्टर हैं. उन्हें ममता बनर्जी का बेहद करीबी माना जाता है. वह टीएमसी के पश्चिम बंगाल महासचिव भी हैं. उनके पास संसदीय मामलों का मंत्रालय भी है. वह सन् 2014 से सन् 2021  तक ममता बनर्जी की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री भी थे.

सन् 2001 में वह टीएमसी के टिकट पर बेहाला पश्चिम से विधायक चुने गए थे. इसके बाद से दक्षिण कोलकाता का यह सीट उन्हीं के पास है. सन् 2001 में ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार के आने से पहले सन् 2006 से 2011 तक पार्थ चटर्जी विपक्ष के नेता थे.

वैसे राजनीति की दुनिया में कदम रखने से पहले पार्थ चटर्जी एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करते थे. उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है. वह कोलकाता की दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. यह पूजा कमेटी अपने पूजा पंडालों के लिए काफी मशहूर है.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के करीबी Partha Chatterjee गिरफ्तार, जानें कौन हैं और क्या है पूरा मामला

कौन है अर्पिता मुखर्जी
अर्पिता मुखर्जी बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ मुखर्जी की करीबी मानी जाती हैं. वह एक एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. अर्पिता ने ओडीशा फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम भी किया गया है. वह कई तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला
कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर CBI पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘C’ और ‘D’ के कर्मचारियों व टीचरों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर