'हार के डर से बौखलाहट, 1000 रेड में भी कुछ नहीं मिला', अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2023, 01:57 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (तस्वीर-PTI)

Sanjay Singh ED Raids: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक करीब 1000 छापे मारे गए, लेकिन कहीं कुछ भी रिकवर नहीं हुआ. जब कोई हार रहा होता है तो वह ऐसे कदम उठाता है. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले मामले में  बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की. ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें AAP नेता संजय सिंह का नाम भी था. इस रेड को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि अब तक करीब 1000 छापे मारे गए, लेकिन कहीं कुछ भी रिकवर नहीं हुआ. जब कोई हार रहा होता है तो वह ऐसे कदम उठाता है. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे एक साल से कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. संजय सिंह के आवास पर कुछ नहीं मिलेगा. जब किसी को हार दिख रही होती है, तो वे हताशा भरे कदम उठाते हैं.  संजय सिंह के आवास पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के छापे दिखाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में हार रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति: AAP सांसद संजय सिंह के घर ED की छापेमारी

डरने की कोई बात नहीं, ऐसे छापे मारे जाएंगे
उन्होंने दावा किया कि चुनाव नजदीक आने पर ऐसे छापे बढ़ेंगे. चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आय़कर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी. कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर. ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है.’ सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के संबंध में केजरीवाल ने कहा, ‘बच्चों की दुआएं उनके साथ हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें आज उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलेगा.

ईडी की टीम बुधवार सुबह 7 बजे संजय सिंह के घर पहुंची थी. शराब घोटाले में ईडी की चार्टशीट में AAP सांसद का नाम 3 जगहों पर है. संजय सिंह और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि  2020 में शराब की दुकानों और व्यापारियों को दिए गए लाइसेंस की गई धांधलेबाजी में वे शामिल थे. इससे राज्य के खजाने को नुकसान हुआ था. इससे पहले ईडी ने संजय सिंह के करीबी अजीत त्यागी और अन्य ठेकेदारों और व्यापारियों के घर छापेमारी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.