दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं में जोश भरते हुए कहा कि ये चुनाव आसान नहीं है. सभी लोगों को अभी से जुटना होगा. केजरीवाल ने कहा कि वो परिवारवाद की राजनीति नहीं करते. इस बार टिकट का बंटवारा सोच समझकर किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल में था तो लोगों को लग रहा था कि वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मेरी पत्नी को सीएम बनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा न कोई रिश्तेदार, न भाई-भतीजा, मैं परिवारवाद की राजनीति नहीं करता. मेरा परिवार से कोई भी राजनीति के अंदर नहीं है. AAP पार्टी सोच समझकर टिकट देगी.
AAP सयोंजक ने कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स से कहा कि हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आपकी वफादारी किसी विधायक या पार्षद से नहीं होनी चाहिए. आपको केजरीवाल के लिए काम करना है. टिकट चाहे किसी को दी जाए, आप ये मत करना की इसको क्यों नहीं दी, उसको क्यों नहीं दी. टिकट को लेकर कोई गिला शिकवा नहीं होना चाहिए.
जीत का दिया मंत्र
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकार्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आपको एक-एक वोटर मतदान केंद्र तक लाना है. उन्होंने संकेत दिए कि जिन विधायकों की परफॉर्मेंस अच्छी होगी उसे टिकट दिया जाएगा. सभी लोग अपनी निष्ठा केजरीवाल में रखेंगे. बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.