डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. लगभग एक साल तक जेल में बंद रहे सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य कारणों के चलते 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात के बाद खुद ही तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें वह पूर्व मंत्री से गले मिल रहे हैं.
हाल ही में सत्येंद्र जैन दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे. इसके बाद उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी. फिलहाल, वह ठीक हो रहे हैं लेकिन अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते ही उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी गई है.
यह भी पढ़ें- जमकर धक्कामुक्की के बाद हिरासत में लिए गए पहलवान, जंतर-मंतर से उखाड़े गए तंबू
केजरीवाल ने बताया बहादुर और हीरो
सत्येंद्र जैन का हाल-चाल जानने अरविंद केजरीवाल खुद अस्पताल पहुंचे. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केजरीवाल सत्येंद्र जैन के गले मिले और उनसे उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहादुर इंसान....हीरो से मुलाकात की'. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन भी अपने नेता से मिलकर काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें- नई संसद से पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जान लें इसकी खासियतें
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन काफी कमजोर हो गए हैं. उनके सिर और हाथ में पट्टी भी बंधी है. दूसरे हाथ को होल्डर की मदद से रोका गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.