ED Raid On Delhi Minister: अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री पर कसा ED का शिकंजा, हवाला से पैसे चीन भेजने का आरोप 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2023, 10:53 PM IST

Raaj Kumar Anand

ED Raid On Raaj Kumar Anand: दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय की जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है. ईडी का आरोप है कि मंत्री ने हवाला के जरिए पैसे चीन को भेजे हैं. गुरुवार को उनके घर पर जांच एजेंसी ने रेड डाली थी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सिलसिला जारी है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले ही सलाखों के पीछे हैं और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हिरासत में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समन भेजा जा चुका है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि आप विधायक और मंत्री ने हवाला के जरिए पैसा चीन भेजा है. आनंद और उनसे जुड़े कई लोगों के खिलाफ जांच हो रही है. जांच एजेंसी का यह भी कहना है कि अब तक पर्याप्त प्रमाण मिल चुके हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब बीजेपी के इशारों पर हो रहा है. बीजेपी किसी भी तरह से दिल्ली सरकार को परेशान करना चाहती है.

अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता इसे बीजेपी की साजिश बता चुके हैं. दिल्ली के सीएम का कहना है कि ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार और बीजेपी सारी कोशिश कर रही है. विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए कभी रेड डाली जा रही है तो कभी उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है. दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार धीरे-धीरे देश के सामने आ रहा है. इनकी पोल खुल चुकी है. 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्या हुआ? खुद को बताने लगे कौआ

राजकुमार आनंद ने लगाया ED पर आरोप 
राजकुमार आनंद ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि यह छापेमारी राजनीति से प्रेरित है. लगभग 19 साल पुराना कस्टम का एक मामला है जिसमें आज तक ED ने ना तो उन्हें कोई नोटिस दिया और ना ही कोई समन. अचानक से प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार सुबह उनके आवास पर पहुंची और 19 साल पुराने केस में पूछताछ करने लगी. इस केस से ऐड का कोई लेना-देना नहीं है. अब तक आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर ईडी कार्रवाई कर चुकी है.  

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होगा ऐतिहासिक, ट्रस्ट ने आयोजन का तैयार किया पूरा खाका 

7 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की हेराफेरी का आरोप 
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने बयान में कहा है कि राज कुमार आनंद ने चीन को हवाला के जरिए भुगतान किया और विभिन्न आयात पर लगभग 7 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क की चोरी की है. गुरुवार को आनंद के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता समेत कुल 13 जगहों पर छापेमारी की गई थी. जांच एजेंसी का कहना है कि रेड में 74 लाख रुपये नकदी, अपराध में इस्तेमाल हुए विभिन्न दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं. इसके अलावा, सा 2023 में दिल्ली सरकार के मंत्री के स्टाफ को  2023 में चीन भेजे गए बेहिसाब धन और हवाला भुगतान से संबंधित सबूत भी मिले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.