Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही केजरीवाल ने मान ली हार, 2029 में BJP मुक्त भारत बनाने का किया दावा

स्मिता मुग्धा | Updated:Feb 17, 2024, 07:09 PM IST

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोलते रहते हैं. उन्होंने 2029 में बीजेपी मुक्त भारत बनाने का ऐलान किया है. 

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त (BJP Operation Lotus) का आरोप लगाते विधानसभा में विश्वास मत पेश किया है. शनिवार को विश्वास मत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2029 में केंद्र में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. ऐसा लग रहा है कि शायद दिल्ली के सीएम ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहले ही बीजेपी की जीत स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में हम बीजेपी को रोकने में सफल नहीं होते हैं, तो 2029 में केंद्र की सत्ता में भी आम आदमी पार्टी ही होगी. हम 2029 में बीजेपी मुक्त भारत बनाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर आप विधायकों को तोड़ने और सरकारी एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया. 

विश्वास मत पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) नें केंद्र की बीजेपी सरकार को खूब सुनाया. प्रवर्तन निदेशालय के कई बार समन जारी किए जाने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं. अब अदालत ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया है. आप संयोजक ने कहा कि इन्हें लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन उसकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? उन्होंने दिल्ली में बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का भी आरोप लगाया.


यह भी पढ़ें: Nakul Nath के बायो से Congress गायब, क्या अब BJP में होंगे शामिल?  


विधायकों को दिया 25-25 करोड़ का ऑफर 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना चाहती है. बीजेपी हमारे 21 विधायकों के संपर्क में है. उन्होंने 'ऑपरेशन लोटस' के तहत हमारे विधायकों को तोड़ने का कई बार प्रयास किया हैं. इस बार भी हमारे विधायकों ने पाला बदलने से इनकार कर दिया. आम आदमी पार्टी के मुखिया ने कहा कि हमने अपने स्तर पर जांच की है. आप के 7 विधायकों से संपर्क की कोशिश की गई थी. उन्हें 25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया था


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने Cotton Candy पर लगा दिया बैन, बेहद डरा देने वाली है वजह  


बीजेपी ने केजरीवाल पर ही लगाए आरोप 
विश्वास मत लाए जाने पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर ही आरोप लगाया है.  नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 62 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद केजरीवाल विश्वास मत प्रस्ताव ला रहे हैं. ऐसा लगता है कि शायद उनका अपने ही विधायकों पर से विश्वास डोलने लगा है. केजरीवाल आरोप तो लगाते हैं, लेकिन पुलिस के सामने इसका कोई प्रमाण नहीं पेश कर पा रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arvind Kejriwal lok sabha election 2024 bjp aam aadmi party