8 दिसंबर तक जेल में रखे जाएंगे मनीष सिसोदिया : अरविंद केजरीवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 17, 2022, 01:03 PM IST

सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मनीष सिसोदिया ने दी सफाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को 8 दिसंबर तक जेल में डाल देगी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ कर रही है. सीबीआई पूछताछ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया को जेल में बंद कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे. ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं."

मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी
मनीष सिसोदिया से एक्साइड पॉलिसी मामले में CBI के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू की. अधिकारियों नेबताया कि मनीष सवा 11 बजे CBI मुख्यालय पहुंचे. उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनसे दिल्ली की आबकारी नीति, प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए लोगों से उनके संबंधों और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है, गुजरात नहीं जाने देना चाहती भाजपा- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया इससे पहले सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. उनके आवास के बाहर भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हो गए और उनके सीबीआई कार्यालय पहुंचने तक उनके साथ मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस ने एहतियाती तौर पर पहले ही सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आवास के आसपास सोमवार को सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.