जंतर-मंतर से RSS पर Arvind Kejriwal ने दागे 5 सवाल, '75 साल में रिटायर होने वाला नियम मोदीजी पर लागू होगा?'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Sep 22, 2024, 04:11 PM IST

RSS पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Slams RSS: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान वह आरएसएस पर जमकर बरसे और 5 सवाल दागे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूरे राजनीतिक रंग में नजर आ रहे हैं. रविवार को रामलीला मैदान में उन्होंने जनता की अदालत कार्यक्रम में उन्होंने आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. इन जनसभा के दौरान आप संयोजक ने सीधे संघ प्रमुख मोहन भागवत पर 5 सवाल दागे हैं. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी को बताना चाहिए कि जैसे मोदी जी लालच देकर या ED-CBI का डर दिखाकर दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ रहे हैं, क्या यह लोकतंत्र के लिए सही है? 

RSS से पूछे 5 सवाल 
अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई (ED-CBI) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने मोहन भावत से सवाल पूछा कि मैं पूरे सम्मान के साथ आपसे पूछना चाहता हूं कि मोदी जी ने देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कर लिया है. उन्होंने ख़ुद इन्हें सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताया था. क्या आपने ऐसी BJP की परिकल्पना की थी? क्या आप BJP के इन कदमों से सहमत हैं?

यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit: QUAD देशों का संयुक्त बयान जारी, आपके काम की 5 बातें


PM Modi की उम्र को लेकर भी उठाए सवाल 
संघ और मोहन भागवत से पूछे 5 सवालों में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष  जेपी नड्डा (JP Nadda) के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'जेपी नड्डा ने कहा था कि अब BJP को RSS की ज़रूरत नहीं है. अब बेटा अपनी मां (RSS) को आंख दिखाने लग गया है। ये सुनकर आपके दिल पर क्या गुजरी?'केजरीवाल ने इसमें यह भी कहा कि संघ का कानून था कि 75 साल के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे. आडवाणी जी को रिटायर कर दिया गया. मोदी जी पर यह नियम लागू नहीं होना चाहिए?


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और बाइ़डेन की मीटिंग खत्म, एयरपोर्ट पर उतरते ही लगे 'मोदी-मोदी' के नारे 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.