अरविंद केजरीवाल को ED का 9वां समन, आतिशी ने कहा- जेल में डालना है मकसद

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Mar 17, 2024, 12:25 PM IST

AAP विधायक आतिशी (फाइल फोटो)

आतिशी (Atishi) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कोर्ट में पेशी से बीजेपी (BJP) के उन सभी नेताओं का मुंह बंद हो गया है जो कह रहे थे कि वो कोर्ट और ED से भाग रहे हैं.

16 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले Delhi Liquor Case)  में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के सामने पेश हुए थे, जहां उन्हें 15 हजार के बॉन्ड और एक लाख की सिक्योरिटी पर जमानत मिली थी. ED की तरफ से 8 समन जारी होने के बाद भी वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद ये मामला कोर्ट में जा पहुंचा था. अब सीएम केजरीवाल को ED की तरफ से 9वां समन भेजा गया है. इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया है. 


केजरीवाल ने किया बीजेपी के नेताओं का मुंह बंद
आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में पेश होकर बीजेपी के उन सभी नेताओं का मुंह बंद कर दिया है, जो कह रहे थे कि वो कोर्ट और ED से भाग रहे हैं. आतिशी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में डाल दो, ताकि वो चुनावों में कैंपेन न कर सकें. 

इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को आबकारी नीति केस में राहत, कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

9वां समन जल बोर्ड मामले में आया है
आतिशी ने कहा कि ED का अभी जो समन आया है वो दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित किसी मामले का है, इस समन में दिल्ली सीएम से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. हमें नहीं मालूम कि ये मामला क्या है. यह मामला सौ प्रतिशत फर्जी है, इसमें भी ED ने समन जारी किया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.