'आज से देश भर में निकल रहा हूं' पढ़ें क्यों सबका साथ मांगने निकल रहे केजरीवाल, किससे है लड़ाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2023, 11:55 AM IST

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: AAP के मुखिया आज ममता बनर्जी से मुलाकात करने जा रहे हैं. इसके बाद वह उद्धव ठाकरे और शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक चुनाव के नतीजे आते ही विपक्षी पार्टियां सुपर ऐक्टिव हो गई हैं. कांग्रेस ने अपने शपथ ग्रहण में कई विपक्षी नेताओं को बुलाया. फिर नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं. एक तरफ दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए लाया गया अध्यादेश है तो दूसरी तरफ 2024 का लोकसभा चुनाव, अरविंद केजरीवाल को अब शायद यह एहसास हो रहा है कि इस लड़ाई में उनका सबके साथ चलना जरूरी है.

इससे पहले सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने अध्यादेश का विरोध किया और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होने का ऐलान किया. इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि वह चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हों और इस अध्यादेश को राज्यसभा से पास ही न होने दें. कहा जा रहा है कि इस अध्यादेश को रोकने के बहाने ही विपक्ष की एकता की ताकत मापने की भी कोशिश की जाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर-पोस्टिंग अध्यादेश के खिलाफ जमीन पर उतरेगी AAP, 11 जून को दिल्ली में होगी महारैली

तीसरा मोर्चा चाहते हैं केजरीवाल और ममता?
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ ही गठबंधन बनाना चाहते हैं. वहीं, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव गैर-कांग्रेसी गठबंधन बनाने का ऐलान कर चुके हैं. शायद यही वजह रही कि कांग्रेस की ओर से न्योता मिलने के बावजूद ममता बनर्जी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में नहीं गईं. केजरीवाल भी कांग्रेस के साथ बहुत सहज नहीं रहते हैं और कांग्रेस भी उनके लिए जगह नहीं छोड़ना चाहती है.

यह भी पढ़ें- शरद पवार के मन में अब भी है प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब? पढ़ें 2024 के चुनाव को लेकर क्या बोले ‘साहेब’

ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अगर कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के साथ चलने के तैयार नहीं होती है तो उस स्थिति के लिए केजरीवाल खुद को मजबूत रखना चाहते हैं. फिलहाल, अरविंद केजरीवाल तमाम विपक्षी नेताओं से मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि अध्यादेश के विरोध में सभी विपक्षी दल एकजुट हों और इसे राज्यसभा से पास न होने दें.

कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश?
एक कोशिश यह भी है कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट होकर कांग्रेस पर दबाव डालें. यह दबाव वही होगा जो ममता बनर्जी कह चुकी हैं. ममता बनर्जी का कहना है कि कांग्रेस उन जगहों पर चुनाव न लड़े जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं. इस स्थिति में कांग्रेस सिर्फ 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसपर ज्यादा सीटें जीतने का दबाव भी होगा.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से किया विधानसभा का 'शुद्धीकरण'

सपा, टीएमसी, एनसीपी, आरजेडी, जेडीयू और AAP जैसी पार्टियां इस कोशिश में हैं कि कांग्रेस उनके लिए जगह छोड़े और उन जगहों पर मजबूती से चुनाव लड़े जहां उसका सीधा मुकाबला बीजेपी से है. कांग्रेस को डर इस बात का है कि ऐसा करने से आधे से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों से तो वह खुद-ब-खुद गायब हो जाएगी और उसे वही करना होगा जो क्षेत्रीय दल चाहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Arvind Kejriwal mamata banerjee aam admi party Nitish Kumar