केजरीवाल का नया दावा, 'ज्यादातर सीबीआई अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ, भारी दबाव में हुई कार्रवाई'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 03:44 PM IST

Arvind Kejriwal and Manish Sisodia (File Photo)

Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा है कि बहुत दवाब में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आबकारी नीति के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें निर्दोष बताया था. अब AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. केजरीवाल का कहना है कि बिना किसी सबूत के भी सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा क्योंकि राजनीति दबाव काफी ज्यादा था.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. उन सबके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. फिर भी उनको गिरफ्तार करने का राजनीति दबाव इतना ज्यादा था कि अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं का आदेश मानना ही पड़ा.'

s

यह भी पढ़ें- माननीयों पर CBI दिखा रही जोर, पांच साल में 56 में से सिर्फ 22 के खिलाफ दर्ज हुई चार्जशीट

बीजेपी दफ्तर पर AAP का प्रदर्शन 
वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर है. AAP के कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन की तैयारी में हैं. भीड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक का कहना है, 'कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात है और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें- कौन है दिनेश अरोड़ा जिसकी गवाही पर गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के गोलमोल जवाब दे रहे थे. आम आदमी पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है तो कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी का स्वागत किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Manish Sisodia Arvind Kejriwal CBI Manish Sisodia Arrest Delhi Excise Policy