डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर अज्ञात हमलावरों ने देर रात जमकर पत्थर बरसाए हैं. उनके दिल्ली में अशोका रोड स्थित आवास पर हुआ है. घर पर कुछ लोग पत्थर फेंककर फरार हो गए हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से जांच की अपील की है. घटना के तत्काल बाद मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी असदुद्दीन औवेसी के घर पहुंचे हैं. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक जब ओवैसी रात में घर लौटे तो देखा कि उनके घर पर शाम को पत्थरबाजी हुई है.
ये भी पढ़े- JNU में शिवाजी जयंती के कार्यक्रम के दौरान बवाल, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
ओवैसी के घर के शीशे टूटे
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पत्थर फेंके जाने की वजह से असदुद्दीन ओवैसी के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. वारदात के बाद असुद्दीन ओवैसी ने पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई शिकायत में ओवैसी ने कहा कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.