राजस्थान में पीएम मोदी की भविष्यवाणी, 'अब दोबारा कभी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 22, 2023, 12:46 PM IST

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया है अब अशोक गहलोत की सरकार दोबारा कभी नहीं बनेगी.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमलावर हैं. अब अशोक गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने भविष्यवाणी की है कि इस बार ही नहीं, राजस्थान में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के हर झूठे वादे पर मोदी की गारंटी भारी है. पीएम मोदी ने पेपर लीक, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी अशोक गहलोत की सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.

पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि राजस्थान में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. मोदी सागवाड़ा (डूंगरपुर) में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है. गरीब कल्याण, जनकल्याण को लेकर जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. कांग्रेस ने दशकों के अपने शासनकाल में जो सोचा तक नहीं, वह सब बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया.'

यह भी पढ़ें- पुलिस अधिकारी को ओवैसी की धमकी, 'एक इशारे पर दौड़ा लिया जाएगा' 

'राजस्थान के लोग लिखकर रख लें'
मोदी ने कहा, 'आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं. इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में यह विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांग कर यह बोलने की हिम्मत कर रहा हूं. पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें. इस बार तो नहीं, अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी. कभी भी नहीं, यह मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं.' 

उन्होंने लोगों से कहा, 'लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है. इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो... राजस्थान को दंगों, अपराधों, बहनों-बेटियों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्त करो. राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र सरकार की हर योजना तेजी से लागू हो.' मोदी ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है.' 

यह भी पढ़ें- 10 दिनों से चल रहा रेस्क्यू, अब तक बाहर नहीं आए मजदूर, वजह क्या है

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सात गारंटियों को शामिल किया है. इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 से रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का कानून लाना शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.