Assam flood: लगातार बारिश की वजह से डूबा असम, जगह-जगह से आए डराने वाले वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 19, 2022, 12:36 PM IST

राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अभी तक 55 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ के चलते कई घर तबाह हो चुके हैं. सड़कें पानी में डूब चुकी हैं.

डीएनए हिंदी: लगातार बारिश के चलते असम में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. पानी बढ़ा हुआ है और स्थिति भयावह है. जगह-जगह से वीडियो आ रहे हैं जिन्हें देखकर वहां के लोगों को मुसीबतों का अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं. असम के 28 जिलों में इस साल करीब 19 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. 

राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अभी तक 55 लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ के चलते कई घर तबाह हो चुके हैं. सड़कें पानी में डूब चुकी हैं उनका दूर-दूर तक कोई अता-पता नहीं है. लोगों को एक जगह से कहीं दूसरी सुरक्षित जगह पहुंचने में भी बहुत परेशानी हो रही है. लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं. असम के होजई जिले से खबर थी कि बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई और उसमें सवार 21 लोग बचा लिए गए लेकिन 3 बच्चे लापता हो गए. 

यह भी पढ़ें: Twitter ने निकहत जरीन को दिया खास तोहफा, बॉक्सर ने शेयर की तस्वीर कहा- थैंक्यू

असम का बजली जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां बाढ़ की वजह से कुल 3.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके बाद दरांग में 2.90 लाख लोग इस बाढ़ से पीड़ित हैं. कुल मिलाकर 43338.39 हेक्टेयर फसल भूमि पानी-पानी हो चुकी है.


बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने 54 राहत शिविर स्थापित किए हैं और जिले के लगभग 16 हजार बाढ़ पीड़ित इन शिविरों में रह रहे हैं. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Covid 4th wave: कोरोना से नहीं मिल रही राहत, 24 घंटे में 12,899 नए मामले, 15 की मौत 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.