डीएनए हिंदी: देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. इसमें ज्यादातर सीटें ऐसी हैं जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अब पूरी तरह बन चुके INDIA गठबंधन का मुकाबला होगा. प्रस्तावित एक सीट एक उम्मीदवार की तर्ज पर इस बार भी ज्यादातर सीटों पर सीधा मुकाबला हो रहा है. उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव सबसे रोचक हो गया है. यह सीट सपा गठबंधन से बीजेपी गठबंधन में गए ओम प्रकाश राजभर के लिए भी बेहद अहम है और इससे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का भविष्य भी तय होना है.
अलग-अलग कारणों के खाली हुई इन 7 सीटों पर आज वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे. दोनों तरफ से इन चुनावों में पूरी ताकत झोंकी गई है. इन सीटों के चुनाव से किसी राज्य की विधानसभा में संख्या बल कोई विशेष फर्क नहीं पड़ना है लेकिन लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इसे विपक्षी गठबंधन के लिटमस टेस्ट के रूप में जरूर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मराठा आरक्षण के लिए पढ़ाई छोड़ी, जमीन बेची, जानिए कौन हैं इस आंदोलन के नेता मनोज जारांगे पाटिल
किन सीटों पर हो रहे हैं चुनाव?
- घोसी विधानसभा (यूपी)
- बागेश्वर विधानसभा (उत्तराखंड)
- धूपगुड़ी विधानसभा (पश्चिम बंगाल)
- धनपुर विधानसभा (त्रिपुरा)
- बोक्सानगर विधानसभा (त्रिपुरा)
- पुथुपल्ली विधानसभा (केरल)
- डुमरी विधानसभा (झारखंड)
घोसी से 2022 में विधायक बने दारा सिंह चौहान सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए तो इस सीट पर फिर से चुनाव हो रहे हैं. दारा सिंह चौहान इस बार बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी विधायक चंदन राम दास के निधन के चलते चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को चुनाव में उतारा है. बंगाल की धूपगुड़ी सीट से बीजेपी विधायक विष्णुपद रॉय के निधन के कारण यहां चुनाव हो रहे हैं. त्रिपुरा की धनपुर सीट से विधायक बनी केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने विधायकी छोड़ दी थी वहीं, बोक्सानगर से सीपीएम विधायक रहे सैमसन हक के निधन के बाद चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर राजनाथ का तंज, 'राहुलयान' न कभी लॉन्च हुआ, न लैंड हुआ
केरल की पुथुपल्ली सीट से विधायक रहे ओमन चांडी के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने उनके बेटे को चुनाव में उतारा है. यहां INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस और सीपीएम आमने-सामने हैं. झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम का कब्जा था. अब एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी और INDIA गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी का सीधा मुकाबला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.