Maharashtra Assembly Elections: BJP के बाद अब कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, चुनाव से पहले 22 बागी नेताओं को किया पार्टी से बाहर

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 11, 2024, 10:09 AM IST

Maharashtra Assembly Elections

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. उससे पहले कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. पार्टी ने 22 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) को लेकर सभी पार्टीयों की तैयारियां तेज हैं. इस दौरान कोई भी राजनीतिक दल किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाहता कि जिससे उसको हार का मुंह देखना पड़े. हाल में कुछ दिन पहले भाजपा ने महाराष्ट्र में बागी हुए नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था. इनमें कुछ पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी थे.

कांग्रेस की बागी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही
पार्टी को इन नेताओं से आने वाले चुनाव में खतरा नजर आ रहा था. अब इसी रास्ते पर कांग्रेस भी आगे बढ़ चली है. खबर है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 22 नेताओं को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है. ये नेता आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे थे. 

एमवीए के खिलाफ ही हो गए थे खड़े
कांग्रेस द्वारा इन नेताओं को पार्टी के खिलाफ काम करने के चलते 6 साल के लिये निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि पार्टी ने जिन नेताओं के सस्पेंड किया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवारों के खिलाफ ही ताल ठोंक रखी है.

ये नेता हुए बाहर 
पार्टी द्वारा निकाले गए दिग्गज नेताओं में पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र), याज्ञवल्क जिचकर (काटोल), कमल व्यवहारे (कसबा), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखाड़ी) और आबा बागुल (पार्वती) शामिल हैं. ये सभी नेता आने वाले चुनाव में कांग्रेस का विरोध करने के लिए तैयार थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.