'कुछ कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी, जनता कहती मत जा मोदी', पूर्वोत्तर में जीत के बाद जमकर गरजे PM मोदी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 02, 2023, 09:43 PM IST

Pm narendra modi

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस की नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया है. कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं.

डीएनए हिंदी: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी ने फिर सत्ता में वापसी की है. त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 33 पर कब्जा जमाया है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन एनडीपीपी 37 पर जीत दर्ज की है. हालांकि, मेघालय में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वहीं इस धमाकेदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि  कुछ लोगों के मेरी कब्र खुदने की बात कहने के बाद से लगातार कमल खिलता जा रहा है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं. पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया. कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं. इनके नतीजे इतने मायने नहीं रखते. जब दिल में भारत जोड़ने की बात नहीं हो तो ऐसी ही बोल निकलते हैं. उन्होंने कहा, 'विपक्षी दल मेरी कब्र खोदने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन कमल खिलता ही जा रहा है. कुछ कट्टर लोग कहते हैं कि मोदी मर जा, लेकिन देश कह रहा है कि मोदी मत जा.'

ये भी पढ़ें- Live: त्रिपुरा-नगालैंड में जीत के बाद विपक्ष पर गरजे PM मोदी, बताया बीजेपी की जीत का राज

पीएम मोदी ने किया धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा में एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर कोई लगाने की कोशिश करता तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार हमने चुनावों में कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं. आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है. ये पूर्वोत्तर के नागरिकों और देशभक्ति का सम्मान है. प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है. ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है. मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की 'गर्मी' के बीच अमित शाह और भगवंत मान का हुआ मिलन, पढ़ें किस बारे में हुई बात

PM ने बताया बीजेपी की जीत का राज
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत का राज भी बताया. उन्होंने कहा, 'भाजपा के विजय अभियान का रहस्य 'त्रिवेणी' में छिपा है. इसकी पहली शक्ति हैं- भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति,  तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव है.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ-ईस्ट जाकर मैंने दिलों को जीता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है. मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती. आज के नतीजे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हैं. आज के चुनाव और इन चुनाव परिणामों में देश के लिए, दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.