हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है. रुझानों के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस 48 सीटों पर आगे चल रही है. कई सीटों पर की गिनती अभी भी जारी है. हरियामा की जुलाना सीट से ओलंपियन विनेश फोगाट ने बहुमत हासिल कर चुनाव जीत लिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं, साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी बयानबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि शुरुआती रुझानों में दिखाया गया था और Exit polls में भी दिखाया था सब उसके विपरीत हो रहा है. वर्तमान स्थिति देखकर चुनाव आयोग और ईवीएम से भरोसा उठने जैसा हो गया है! इस पर आपकी क्या राय है?
वर्तमान स्तिथि देखकर चुनाव आयोग और #EVMs से भरोसा उठने जैसा हो गया है। इस पर आपकी क्या राय है?
क्या हाथ बदल पायेगा हालात। 🇮🇳
जो शुरुआती रुझानों में दिखाया गया था और Exit polls में भी दिखाया था। सब उसके विपरीत हो रहा है!#HaryanaElectionResult#VineshPhogat pic.twitter.com/yfQjIuyuYF
वहीं एक यूजर ने विनेश फोगाट की एक फोटो शेयर की और लिखा कि शायद मशीन में दिक्कत थी. वहीं, अनमोल पांडे नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा कि चलो भईया अब Evm,Evm चिलाना चालू करो. फिर एक बार BJP सरकार...
चिराग पासवान ने दिया ये बयान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दोनों राज्यों के रुझानों पर बयान देते हुए कहा, 'रुझान अभी आने शुरू हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं.'
प्रमोद तिवारी ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस करीब 65 विधानसभा सीटें जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी, लेकिन रुझानों के अनुसार, बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. इसेक साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में JKNC और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.