Assembly Elections 2024: झारखंड में 43 सीटों पर 13 नवंबर को होगी पहले फेज की वोटिंग, जानें किससे होगा इन बड़े चेहरों का मुकाबला

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 12, 2024, 10:16 AM IST

झारखंड में सोमवार को चुनावी प्रचार थम गया है. इशी के साथ अब, 13 नवंबर को 43 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.

झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया है. कल सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए 939 बूथों का इंतजाम कराया गया है. इन बूथों पर शाम 5 बजे तक वोट जाले जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कई दलों के स्टार प्रचारकों ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. 

इन हॉट सीटों पर कड़ा मुकबला 
पहले चरण की हॉट सीटों की बात करें तो इनमें रांची, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व शामिल हैं. इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनावी मैदान में हैं.


 ये भी पढ़ें-योगी ने कहा 'बटेंगे तो कटेंगे', खरगे ने कहा 'डरोगे तो मरोगे', झारखंड की जनता को चुनाव से पहले दिया बड़ा मैसेज


इसके अलावा जमशेदपुर वेस्ट में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यहां सरयू राय और कांग्रसे की तरफ से लड़ रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच भी कड़ी टक्कर देखी जा सकती है. रांची से सीपी सिंह लगातार सातवीं बार जीत के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनकी टक्कर राज्यसभा सांसद जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी से होने वाली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.