Astronaut sunita williams ने अंतरिक्ष में मनाया बर्थडे, पढ़ाई और स्पेस स्टेशन की मरम्मत कर खास बनाया दिन

Written By मीना प्रजापति | Updated: Sep 20, 2024, 02:18 PM IST

NASA अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने स्पेस में अपना 59वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने मेटेनेंस के काम के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई भी की.

NASA Astronaut Sunita Birthday : नासा एस्ट्रोनॉट यात्री सुनीता विलियम्स ने अपना 59वां जन्मदिवस मनाया. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 19 सितंबर, 2024 को उन्होंने वैज्ञानिक पढ़ाई और महत्वपूर्ण रखरखाव कामों को करते हुए अपना दिन खास मनाया. 

वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री अभी अपनी तीसरी स्पेस फ्लाइट पर हैं. उन्होंने अपना विशेष दिन orbiting laboratory के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम किया. विलियम्स ने साथी नासा अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के साथ मिलकर स्टेशन की जीवन रक्षक प्रणालियों को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया.

कॉन्फ्रेंस में भी लिया भाग
दोनों ने ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल में स्थित अपशिष्ट और स्वच्छता डिब्बे में फिल्टर बदले, जिसे आमतौर पर स्पेस का बाथरूम के नाम से जाना जाता है. यह जरूरी काम ISS पर सवार चालक क्रू के लिए स्वच्छ और स्वस्थ रहने का वातावरण बनाए रखने में मदद करता है. रखरखाव काम के अलावा, विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर और फ्रैंक रुबियो के साथ ह्यूस्टन में मिशन कंट्रोल सेंटर में फ्लाइट निदेशकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस में भाग लिया.


यह भी पढ़ें - 'मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है, ये मेरी खुशी की जगह है...', NASA से कॉल पर और क्या बोलीं सुनीता विलियम्स


 

फरवरी में  वापस आ सकती हैं विलियम्स
टीम ने चल रहे मिशन उद्देश्यों और आगामी कार्यों पर चर्चा की, जिसमें अंतरिक्ष स्टेशन चालक क्रू और ग्राउंड कंट्रोल के बीच निरंतर सहयोग पर प्रकाश डाला गया.  बर्थडे गर्ल ने कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल के अंदर कार्गो को व्यवस्थित करने में भी मदद की. इसी बीच, उनके क्रू मेंबर्स के सदस्य स्पेसएक्स ड्रैगन एंडेवर अंतरिक्ष यान के आगामी प्रस्थान के लिए प्रशिक्षण और उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदर्शनों का संचालन करने सहित कई अन्य गतिविधियों में लगे रहे. विलियम्स का मिशन जून 2024 में शुरू हुआ था. अब यह मिशन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खामियों के चलते देरी हो रही है. अब वे फरवरी 2025 में वापस आ सकती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.