डीएनए हिंदी: उमेश पाल हत्याकांड केस में माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद का बहनोई अखलाक भी गिरफ्तार हो गया है. STF और प्रयागराज पुलिस के संयुक्त एक्शन में उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के रडार पर लगातार हत्या के बाद से ही बना हुआ था. उमेश पाल हत्याकांड में उस पर साजिश रचने का आरोप है.
अखलाक से पुलिस जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी मेरठ के नौचंदी इलाके से हुई है. अतीक अहमद का बेटा असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर इसी के घर छिपे थे.
अतीक अहमद के गुर्गों को ढूंढ रही है पुलिस
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस के निशाने पर अतीक के गुर्गे हैं. दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को की गई थी.
इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, पहली गोली मारने वाला उस्मान हुआ ढेर
हत्याकांड के असली गुनहगार हैं फरार
हत्याकांड के बाद से ही पुलिस अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम और दूसरे बदमाशों को ढूंढ रही है. क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की कई टीमें बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैं. हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.