अतीक को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी के पिता का बयान, 'हमसे कोई मतलब नहीं, नशेड़ी आदमी है'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 16, 2023, 09:31 AM IST

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी के पिता ने कहा है कि वह नशेड़ी और अपराधी आदमी है.

डीएनए हिंदी: अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान हो चुकी है. तीनों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं और ये जेल भी जा चुके हैं. अब इनमें से एक आरोपी लवलेश तिवारी के पिता ने कहा है कि उन्हें या उनके परिवार को लवलेश से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह नशेड़ी है और गलत काम करता है इसलिए हम उससे कोई संबंध नहीं रखते है. हालांकि, वह कुछ दिनों पर घर आता रहता है.

आरोपी लवलेश तिवारी उत्तर प्रदेश के ही बांदा का रहने वाला है. बाकी आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी शनि और कासगंज निवासी अरुण के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड में इन तीनों का नाम शातिर अपराधी के तौर पर दर्ज है. ये तीनों लूट और हत्या जैसे आरोपों में जेल भी जा चुके हैं. लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने बताया कि गांव के पास भी उसने किसी से मारपीट की थी जिसका मुकदमा चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'जो अतीक से डरते थे अब हमसे डरेंगे', हैरान कर देगा हमलावरों का मंसूबा

हमलावर के पिता बोले- जेल जा चुका है
यज्ञ तिवारी ने कहा, 'हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, न ही हमसे कोई मतलब है. 4-6 दिन में जब भी आता था, नहा धोकर निकल जाता था. सालों से हमारी बोलचाल नहीं है. एक बिटिया को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था, उसका मुकदमा चल रहा है, जेल भी गया था. एक-डेढ़ साल पहले जमानत पर आया है. कुछ काम नहीं करता है, नशेड़ी आदमी है.'

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद हत्याकांड: पूरे UP में अलर्ट, धारा 144 लागू, जांच के लिए बनाई गई 3 सदस्यों की कमेटी

उन्होंने आगे कहा, 'यही वजह है कि हम लोगों ने बहुत पहले से उसे त्याग दिया है. इसमें हम क्या कहें, कहने लायक छोड़ा कहां है.' बता दें कि लवलेश उन तीन हमलावरों में शामिल है जिन्होंने अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और एक मिनट से भी कम समय में दोनों की जान ले ली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.