Arvind Kejriwal: दिल्ली के Ex CM अरविंद केजरीवाल पर हमला, AAP बोली- पहले जेल में मारने की कोशिश, अब...

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 25, 2024, 08:46 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को हमले की कोशिश की गई . आप ने इस हमले का जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी को बताया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

Attack on Ex CM of Delhi Arvind Kejriwal : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह हमला भाजपा ने कराया है. आप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका. 

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'केजरीवाल जी की जान की दुश्मन बन गई है BJP‼️ दिल्ली के पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक @Arvindkejriwal जी पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान BJP के लोगों ने हमला किया, ये बहुत गंभीर और चिंताजनक है. पहले उन्हें जेल में मारने की कोशिश हुई और अब वो अपनी जनता के बीच जा रहे हैं तो उन पर हमला करवाया जा रहा है. अगर केजरीवाल जी को कुछ भी हुआ तो उसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ BJP ही होगी.

'आप' ने जताई कड़ी आपत्ति
दिल्ली के मंत्री और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि  BJP के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता है तो उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने केजरीवाल जी के खिलाफ ED-CBI इस्तेमाल कर ली, उनकी दवाइयां बंद कर दी और अब उनपर जानलेवा हमला करवाया गया. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल जी को कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से बीजेपी की होगी.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि आज अरविंद केजरीवाल विकासपुरी के अंदर पदयात्रा कर रहे थे और लोगों से मिल रहे थे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल जब-जब लोगों के बीच जा रहे हैं, लोगों का अपार प्यार और मोहब्बत अरविंद केजरीवाल को मिल रही है.  भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल जब जेल में थे तब उनकी इंसुलिन बंद करने की कोशिश की गई. उनकी किडनी खराब हो सकती थी या उनकी जान जा सकती थी. 


यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में बोले Arvind Kejriwal, 'PM जिसको भ्रष्टाचारी बोलते हैं उसको डिप्टी CM की कुर्सी पर बिठाते हैं'


मनीष सिसोदिया ने भी की निंदा
दिल्ला के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा- 'अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं-आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.'