PM Modi Gifts Auction: PM मोदी को मिले गिफ्ट खरीदने हैं? जानिए कैसे लगा सकते हैं बोली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 03, 2023, 09:00 AM IST

PM Modi Gifts

Auction for PM Modi Gifts: बीते कुछ सालों में पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी की जा रही है. इन पैसों को नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां कहीं भी जाते हैं लोग उन्हें तोहफे देते हैं. देश के अंदर कहीं कोई कार्यक्रम हो या फिर विदेशी दौरे, पीएम मोदी को हर जगह पर शानदार तोहफे मिलते हैं. अब आप भी अगर चाहें तो इन तोहफों को अपने घर ला सकते हैं. इन तोहफों के लिए नीलामी की जा रही है. नीलामी में बोली लगाकर आप भी इन तोहफों को अपना बना सकते हैं. इसके लिए बाकायदा प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें 10 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के सामान मौजूद हैं. खुद पीएम मोदी ने इनकी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है. इस नीलमी से मिलने वाले पैसों को 'नमामि गंगे परियोजना' पर खर्च किया जाएगा.

यह प्रदर्शनी दिल्ली के जयपुर हाउस में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगी है. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आप यहां जा सकते हैं और सामान के लिए बोली लगा सकते हैं. खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रदर्शनी में उन्हें मिले गिफ्ट और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इन्हें नीलामी के लिए रखा गया है जिसमें आप भी बोली लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार से लेकर बंगाल तक बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

कैसे खरीद सकते हैं सामान?
अगर आप इन गिफ्ट को खरीदना चाहते हैं तो आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए आपको pmmementos.gov.in पर जाना होगा. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसमें पीएम मोदी को मिली किताबें, कलाकृतियां और कई शानदारी टीशर्ट भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले जनता के जूते पॉलिश करते दिखे विधायक, वायरल हो गया वीडियो

बता दें कि पहले भी कई बार पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी की जा चुकी है. साल 2019 में पीएम मोदी को मिले लगभग 1900 गिफ्ट बेचे गए थे. इनके जरिए सरकार ने खूब पैसे जुटाए थे. साल 2019 में कुल दो बार और साल 2020 में दो बार नीलामी की गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi pm modi gifts pm modi gifts auction