19 लाख रुपये की वसूली के लिए 58 लाख रुपये की ऑडी होगी 10 लाख में नीलाम, बेहद दिलचस्प है पूरा मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 07, 2023, 07:35 PM IST

Audi Car Auction: इन दोनों कारों की नीलामी वेलेंटाइन-डे के दिन होने जा रही है.

Chandigarh News: दरअसल चंडीगढ़ में एक होटल में 6 महीने मस्ती करने के बाद खिसक गए दो कस्टमर्स की गाड़ियां नीलाम हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: यदि आप अपनी कार बदलने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये के आसपास का है तो आप ऑडी कार खरीद सकते हैं. सुनने में शायद आपको यह अटपटा लगा होगा, लेकिन चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CITCO) आपको यह मौका दे रहा है, वह भी 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन-डे के दिन. दरअसल सिटको वेलेंटाइन-डे के दिन दो लग्जरी कारों ऑडी व शेवरले क्रूज की नीलामी करने जा रहा है. ये दोनों कार होटल में ठहरने के बावजूद बिना बिल दिए खिसक गए कस्टमर्स की है, जिनका बाजार भाव करीब 58 लाख रुपये आंका गया है. करीब 5 साल तक कानूनी कवायद के बाद अब सिटको ने इन दोनों कार की नीलामी होटल का करीब 19 लाख रुपये का बिल वसूलने का फैसला लिया है. इस नीलामी में 45 लाख रुपये की साल 2012 मॉडल ऑडी क्यू-3 कार की कीमत 10 लाख रुपये तय की गई है, जबकि 13.5 लाख रुपये में साल 2016 में खरीदी गई क्रूज की कीमत डेढ़ लाख रुपये रखी गई है. 

पढ़ें- Tejas Express: एलईडी स्क्रीन से बायो वैक्यूम टॉयलेट्स तक, जानिए इस शानदार ट्रेन में मिलती हैं कौन सी सुविधाएं

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित होटल शिवालिक व्यू में अश्विनी कुमार चोपड़ा और रमणीक बंसल ने कमरे लिए थे. ये दोनों बिजनेस करने के लिए चंडीगढ़ आकर होटल में ठहरे थे और अगले 6 महीने तक होटल में रहे. उनका बिल करीब 19 लाख रुपये हो गया तो होटल प्रबंधन ने उन्हें बिल चुकाने के लिए कहा. दोनों ने चुपके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पकड़े गए. इसके बाद उन्होंने 6-6 लाख रुपये के चेक दिए, जो बाउंस हो गए. होटल प्रबंधन ने उनकी ऑडी क्यू-3 और शेवरले क्रूज गाड़ियों को बिल के बदले जमानत के तौर पर जब्त कर लिया. मामले में PB10 CF 0009 कार किसी अश्विनी कुमार चोपड़ा के नाम रजिस्टर्ड थी। वहीं PCL 0082 रमणीक बंसल के नाम दर्ज थी। दोनों को बिल के पैसे लेकर आने के बाद गाड़ियां लेकर जाने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों कभी वापस ही नहीं आए.

पढ़ें- 15,000 फुट पर उड़ रहे विमान में महिला को हार्ट अटैक, पायलट ने की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग पर नहीं बची जान

दो साल इंतजार करने के बाद कानूनी प्रक्रिया की शुरू

शिवालिक होटल CITCO का है. करीब दो साल तक दोनों फ्रॉड की तलाश करने के बाद सिटको ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की. दोनों के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में सिविल केस दाखिल किया गया. साल 2021 में दोनों के पते भी फर्जी पाए जाने पर कोर्ट समन भी वापस आ गए. इसके चलते उनके खिलाफ एक्स पार्टी कार्रवाई शुरू की गई. हालांकि रमणीक बंसल के बेटे के पते पर भेजा गया समन रिसीव हो गया था, लेकिन रमणीक कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसके चलते कारों की नीलामी करने का फैसला लिया गया.

पढ़ें- Turkey Syria Earthquake: कहीं मां को पुकारती रोतीं आंखें तो कहीं दबी लाशें, भूकंप ने किससे क्या छीना?

नीलामी में फंसा बैंक लोन का पेंच

सिटको ने जब कारों की नीलामी का फैसला लिया तो एक कार पर पहले से ही बैंक लोन होने की जानकारी मिली. इसके बाद फैसला लिया गया कि कारों की नीलामी से मिलने वाली रकम से पहले बैंकों का कर्ज चुकाया जएगा, इसके बाद सिटको के बिल की वसूली होगी. इस एफिडेविट के कोर्ट में जमा कराए जाने के बाद नीलामी की इजाजत मिल गई है, जो 14 फरवरी को होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

chandigarh chandigarh news Crime News Crime News in Hindi