Aurangabad का नाम बदलकर संभाजी नगर करने पर बोले उद्धव ठाकरे, नाम ही नहीं तस्वीर भी बदलकर रख दूंगा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 09, 2022, 07:07 AM IST

बीजेपी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

Aurangabad Name Change: उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी सरकार न सिर्फ़ औरंगाबाद का नाम बदलेगी बल्कि इतना विकास करेगी की वहां की तस्वीर बदल जाएगी.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने औरंगाबाद का नाम बदलने का मुद्दा एक बार फिर छेड़ दिया था. पहले बाल ठाकरे फिर उद्धव ठाकरे ने वादा किया था कि वे औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर संभाजी नगर करेंगे. पिछले साल उद्धव ठाकरे की सरकार ने इस दिशा में कदम भी बढ़ाए थे. अब उद्धव ठाकरे का कहना है कि न सिर्फ़ वह औरंगाबाद का नाम बदलेंगे बल्कि वहां इतना काम करेंगे कि क्षत्रपति संभाजी महाराज को इस पर गर्व होगा. 

एक रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मेरे पिता ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का वादा किया था. डेढ़ साल पहले राज्य विधानसभा में इस बारे में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था और केंद्र सरकार को भेजा गया था. हालांकि, अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. मैं ना सिर्फ़ औरंगाबाद का नाम बदलूंगा बल्कि उसे विकसित भी करूंगा.'

यह भी पढ़ें- Qutub Minar Row: याचिका सुनने लायक है या नहीं? हिंदू पक्ष के पूजा की मांग पर भी साकेत कोर्ट में फैसला आज

'महंगाई काबू करने के बजाय ढूंढ रहे शिवलिंग'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर माफी मांगने का दबाव डाला. उद्धव ठाकरे ने इस बारे में कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है. 

यह भी पढ़ें- Sonia Gandhi ने ईडी से मांगा तीन हफ्ते का समय, फिर पॉजिटिव आई कोविड रिपोर्ट

उन्होंने हाल में कश्मीर में हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग की घटनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के जरिए महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के नेताओं को प्रताड़ित करने के बजाय वहां (कश्मीर में) छापेमारी की जानी चाहिए. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, 'पश्चिम एशिया और अरब देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया और माफी मांगने का दबाव डाला. इसके कारण क्या थे? भारत को माफी मांगनी पड़ी. देश ने क्या किया था? अपराध, भाजपा और उसके प्रवक्ताओं ने किया है.' 

'क्या RSS को बीजेपी से ऐसी उम्मीद थी?'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बीजेपी प्रवक्ता या बीजेपी द्वारा बोले गए शब्द, किसी भी मुद्दे पर भारत का रुख नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उपयोग किए गए शब्दों (पैगंबर मोहम्मद के लिए) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की. इससे बीजेपी की नहीं बल्कि मेरे देश की छवि खराब हुई. मैं (राषट्रीय स्वयंसेवक) संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें बीजेपी से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी, जैसा आज देखने को मिल रहा है?' 

यह भी पढ़ें- JP Nadda ने दिया नया नारा, 'कांग्रेस मुक्त नारा पुराना अब तो देश से कांग्रेस लुप्त हो रही है'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान हिंदुत्व से लेकर महंगाई और बीजेपी प्रवक्ताओं के विवादित बयानों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. ठाकरे ने रैली के दौरान कहा, 'महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है लेकिन हमारी चिंता ये है कि किस मस्जिद के नीचे शिवलिंग है, ताजमहल के नीचे क्या है, ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर क्या है?’ 

यह भी पढ़ें- Mumbai के बांद्रा वेस्ट में धराशायी हो गई बिल्डिंग, एक की मौत और 16 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फडणवीस ने उद्धव पर कसा तंज
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे के औरंगाबाद में दिए गए भाषण को कटाक्ष पूर्ण और बिना ठोस आधार वाला करार दिया. फडणवीस ने ठाकरे का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ‘उन लोगों को देखना विरोधाभासी है जो दूसरों को ज्ञान देते हैं, लेकिन जब निर्णय लेने की बात आती है तो स्वयं इसका पालन नहीं करते हैं. महाराष्ट्र में ईंधन की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है. किसानों से फसल के नुकसान के लिए भारी मुआवजा देने का वादा किया गया था लेकिन अब उसे भुलाया जा चुका है.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

uddhav thackeray BJP vs Shivsena aurangabad sambhaji nagar shiv sena