डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir News- दुनिया भर में मशहूर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्कीइंग रिजॉर्ट (Gulmarg skiing resort) में भयानक बर्फीला तूफान आया है. रिजॉर्ट की अपरवात चोटी (Afarwat Peak) पर बुधवार दोपहर करीब 4 बजे आए तूफान में फंसकर दर्जनों टूरिस्ट्स बर्फ के नीचे दब गए हैं, जिनमें पोलैंड के दो नागरिकों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है. बारामूला पुलिस ने आपदा प्रबंधन कर्मियों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बर्फ में दबे 19 विदेशी नागरिकों को जिंदा रेस्क्यू कर लिया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब भी कई लोग बर्फ में दबे हुए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. सोशल मीडिया पर बर्फीले तूफान के वीडियो बेहद वायरल हो रहे हैं, जो तूफान के समय रिजॉर्ट में मौजूद टूरिस्ट्स और लोकल लोगों ने बनाए हैं. इनमें तूफान की भयावहता साफ दिखाई दे रही है.
सेकेंडों में सबकुछ लिया चपेट में, वीडियो बनाते लोग भी फंसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग तूफान से बचकर भागने के बजाय आराम से बैठकर उसका लुत्फ लेते और वीडियो बना रहे थे. तूफान इतना तेज था कि सेकेंडों में ही कई किलोमीटर दूर बैठे इन लोगों तक पहुंच गया. तूफान के अचानक अपने करीब आने पर लोग बचने के लिए भागते दिखाई दिए, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला.
बारामूला पुलिस के प्रवक्ता ने ट्वीट मे कहा, एवलांच ने गुलमर्ग में फेमस स्की रिजॉर्ट की अफरवात चोटी (HapathKhud) को अपनी चपेट में लिया है. बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि बर्फ में दबे कुछ स्कीइर्स बचा लिए गए हैं. ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
वीडियो देखकर सहमे लोग, बोले- खुदा खैर करे, सबको सुरक्षित रखे
सोशल मीडिया पर बर्फीले तूफान की वीडियो में भयानकता देखकर लोग सहम गए. लोगों ने तूफान के समय स्की रिजॉर्ट में मौजूद लोगों की सलामती के लिए दुआ करते हुए लिखा, खुदा खैर करे. सभी को सुरक्षित रखे.
जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में थी तूफान की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी के कारण पिछले कई दिन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई इलाकों में बेहद भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है. सरकारी अधिकारियों ने पहले ही केंद्र शासित प्रदेश के कम से कम 10 जिलों में बर्फीले तूफान आने की चेतावनी जारी की थी, लेकिन फिर भी गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में लोग सतर्क दिखाई नहीं दिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.