Ayodhya News: अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की मौत से हड़कंप, संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 24, 2024, 02:15 PM IST

ADM सुरजीत सिंह की मौत से हड़कंप

Ayodhya ADM Surjeet Singh: अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की मौत से शहर में हड़कंप मच गया है. एडीएम की लाश कमरे में मिली है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह (ADM Surjeet Singh) का शव उनके सरकारी आवास के कमरे में मिला है. एडीएम की डेड बॉडी मिलने की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम और प्रशासन से जुड़े लोग आवास पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. जिस कमरे में ए़़डीएम की लाश मिली है, वहां फर्श पर काफी खून फैला हुआ है.

मौत के कारणों का नहीं चल सका पता 
अयोध्या (Ayodhya) के एडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पुलिस और प्रशासन को भी हैरान कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि एडीएम के सरकारी आवास में किसी तरह के जबरन घुसपैठ के संकेत नहीं मिले हैं. एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी में मौजूद सिविल लाइन में मिले सरकारी बंगले में रहते थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का मामला होने की वजह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.  


यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों ने मचाई तबाही, CCTV फुटेज में एके-47 और एम4 कार्बाइन के साथ दिखे हमलावर!


पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह 9.30 बजे के आसपास की है. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद अवधेश प्रसाद भी एडीएम के आवास पर पहुंचे और मौत पर दुख जताया है. सूत्रों के मुताबिक, एडीएम सरकारी आवास में अकेले ही रहते थे और उनका परिवार कानपुर में रहता है. सुबह जब हाउस हेल्प खाना बनाने के लिए पहुंची तो उसने सुरजीत सिंह को खून से लथपथ देखा और पुलिस को फोन किया. इसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


यह भी पढे़ं: UP Bypolls: 'सभी 9 सीटों पर SP के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे गठबंधन के कैंडिडेट', जानें अखिलेश यादव ने क्यों कहा ऐसा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.