अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. खुद एसएसपी राजकरण नैय्यर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं. राम मंदिर और एयरपोर्ट पहुंच कर एसएसपी ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, अयोध्या शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों और सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. लोगों से भी अपील की गई है कि सुरक्षा व्यवस्था में पूरा सहयोग करें.
SSP ने कहा, 'सुरक्षा व्यवस्था की होती है नियमित निगरानी'
इस मौके पर एसएसपी राजकरण नैय्यर ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा नियमित अंतराल पर होता रहता है. पूरे अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से कई पॉकेट में बांटा गया है और हर पॉकेट की जिम्मेदारी किसी राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, POCSO मामले में गिरफ्तारी पर रोक
राम मंदिर की सुरक्षा के लिए हैं चाक-चौबंद इंतजाम
बता दें कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम हैं. मंदिर परिसर पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा, पुलिस निगरानी के अलावा श्रद्धालुओं की भी चेकिंग होती है. कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से मिली धमकी के बाद अयोध्या में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. पीएसी की टुकड़ी भी शहर की निगरानी कर रही है. ड्रोन के जरिए भी शहर और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था जांची जाती है. यूपी पुलिस का कहना है कि अयोध्या किसी अभेद्य किले जैसा है.
यह भी पढ़ें: सरकारी मुफ्त योजनाओं पर बर्बाद हो रहा टैक्सपेयर्स का पैसा? जानें एक्सपर्ट की राय
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.