'गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे...' अयोध्या में नाबालिग से रेप मामले में बोले CM योगी

Written By रईश खान | Updated: Aug 01, 2024, 07:31 PM IST

CM Yogi Adityanath

अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा मचा है. सीएम योगी ने इस मामले में समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया.

यूपी के अयोध्या में एक 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि रेप का आरोपी सपा का नेता है. वह अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के साथ घूमता-फिरता है, लेकिन अभी तक सपा प्रमुख ने उसके के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. ऐसे अपराधियों को अगर गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या माला पहनाई जाएगी. 

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में पिछड़ी जाति की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. सपा नेता मोईन खान और उसका नौकर इस कुकृत्य में शामिल था. अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब क्या है. वह अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ उठ-बैठ रहा है.’ 

'गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे'
उन्होंने कहा, 'कल ही हरदोई में एक अधिवक्ता की हत्या की घटना हुई. इसमें शामिल अभियुक्त समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष है. उस पर हत्या समेत विभिन्न जघन्य मामलों के 28 मुकदमे दर्ज हैं. इस प्रकार के अपराधियों को हम गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे? यह समाज का कोढ़ है और इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी.' 


यह भी पढ़ें- 'कोटे में कोटे' पर ऐतिहासिक फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात


'यह समाज का कोढ़ है'
उन्होंने कहा, 'कल ही हरदोई में एक अधिवक्ता की हत्या की घटना हुई. इसमें शामिल अभियुक्त समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष है. उस पर हत्या समेत विभिन्न जघन्य मामलों के 28 मुकदमे दर्ज हैं. इस प्रकार के अपराधियों को हम गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे? यह समाज का कोढ़ है और इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी.' 

सीएम योगी ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि साल 2016 में राज्य में सपा की सरकार थी. तब के मुकाबले 2024 में डकैती के मामलों में 86.47 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, लूट के मामलों में 78.17प्रतिशत, हत्या के मामलों में 43.21 प्रतिशत, बलवा के मामलों में 67.42 प्रतिशत और फिरौती के लिए अपहरण के मामलों में 70 प्रतिशत की कमी आई है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.