Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में आई तेजी, दिसंबर तक पूरा हो सकता है काम 

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 28, 2024, 09:06 AM IST

दिसंबर में पूरा होगा राम मंदिर का काम

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर को पूरा करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल दिसंबर तक या फिर जनवरी में मकर संक्राति के मौके तक यह निर्माण काम पूरा हो जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. मंदिर के निर्माण काम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. मंदिर का निर्माण काम पूरा करने का लक्ष्य इस साल दिसंबर में या अगले साल जनवरी में मकर संक्राति तक पूरा कर लिया जाएगा. मंदिर के दूसरे फ्लोर का काम अभी तेजी से चल रहा है और परकोटे का काम भी लगभग पूरा हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी समय-समय पर अपडेट की जाती है. 

उत्तर प्रदेश में बना पर्यटकों का नया रिकॉर्ड 
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 23 जनवरी को किया गया था. इसके बाद से उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है. देश-विदेश से लाखो की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. साल के पहले छह महीनों में ही अयोध्या में 11 करोड़ पर्यटक पहुंच चुके हैं. भविष्य में यह संख्या और भी बढ़ने वाली है. इसे देखते हुए ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य केो बिना देरी के पूरा करने की कोशिश हो रही है.


यह भी पढ़ें: 23 साल पुराने मामले में 16 लोगों को उम्रकैद, मैनपुरी हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्यों बरसी थी गोलियां


फिलहाल राम मंदिर के दूसरे फ्लोर का काम पूरा किया जा रहा है. मंदिर के परकोटे का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके अलावा, नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद जानकारी दी थी कि ऋषि-मुनियों और परकोटा के देवी-देवताओं के 6 मंदिरों की मूर्तियां का निर्माण काम जयपुर में हो रहा है. मूर्तियों की स्थापना का काम दिसंबर 2024 तक पूर्ण हो जाएगा. शिखर के निर्माण को पूरा करने की समयसीमा 120 दिनों की रखी गई है. 


यह भी पढ़ें:  4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी, दिल्ली में आत्महत्या का दर्दनाक केस


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ayodhya ram mandir ram mandir ayodhya ram temple uttar pradesh news DNA Snips