डीएनए हिंदी: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. जितना भव्य यह कार्यक्रम होने जा रहा है उतनी ही कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में करीब 8000 VIP अतिथी शामिल होंगे. फिल्म इंडस्ट्री, खेल, उद्योग और राजनीति के दिग्गजों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की व्यवस्था की गई है. ड्रोन से अयोध्या की निगरानी की जा रही है और हर जगह सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल किया गया है. अयोध्या आज रामलला के स्वागत के लिए अभेद्य किला में तब्दील है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार अयोध्या की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद सुरक्षा के लिए ली जा रही है. करीब 11000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है जिसमें राज्य पुलिस के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी तैनात हैं. सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे. 10,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. एनएसजी कमांडो भी इस ऐतिहासिक इवेंट की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु श्री राम के नाम से रोशन हुआ एंटीलिया, हर ओर जय श्रीराम
मंदिर परिसर में हर गतिविधि पर रहगी AI की नजर
पुलिस के मुताबिक, एआई को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया जा रहा है. मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर इसकी नजर रहेगी और संदेह की स्थिति में इसे तुरंत डिटेक्ट किया जा सकता है. 10,000 सीसीटीवी कैमरे पूरे शहर में लगाए गए हैं. मंदिर निर्माण का इंतजार दशकों से था और सूत्रों के मुताबिक लाखों की संख्या में लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. हालांकि, मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा चुनिंदा वीआईपी गेस्ट ही होंगे लेकिन 23 जनवरी से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए भी खोल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी, मोदी, आज क्या करेंगे राहुल, ममता और केजरीवाल
सुरक्षा की जिम्मेदारी है इनके कंधों पर
राम मंदिर की सुरक्षा में CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9 कंपनी और ATS और STF की एक-एक यूनिट चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी. इसके साथ ही 300 पुलिसकर्मी, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्कवॉड की टीम और 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीम तैनात की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए भी 7 लेयर बनाई गई है. अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से अभेद्य किले में बदल दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.