रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े देश भर के कलाकार, जानिए अयोध्या में कितने बजे होगा कार्यक्रम

Written By कविता मिश्रा | Updated: Jan 21, 2024, 08:15 PM IST

Ayodhya Ram Mandir 

Ayodhya Ram Mandir Program: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद योगी सरकार की तरफ से पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया जाएगा. आइए जानते हैं कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम क्या है?

डीएनए हिंदी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं. गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है. शनिवार की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं. यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है. प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए आमंत्रित लोगों में देश की नामचीन हस्तियां, साधु-संन्‍यासी, राजनेता, उद्योगपति और समाज के लगभग हर वर्ग से लोग हैं. इस बीच अयोध्या में तमाम कलाकार पहुंच रहे हैं. संगीतकार अनु मलिक, अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता रणदीप हुड्डा, अभिनेत्री कंगना रनौत सहित कई कलाकार पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है. दोपहर 12.05 बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.55 बजे तक चलने वाली है. जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा, तो पीएम वहां से रवाना होंगे. पीएम मोदी 12.55 बजे पूजा स्थल से रवाना हो जाएंगे. दोपहर 1 बजे वह सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मंच पर पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम का समय तय किया गया है. इस दौरान वह लोगों को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले डॉ. सुभाष चंद्रा ने नृपेन्द्र मिश्र के साथ किया दौरा, जाहिर की खुशी
 

जानिए कार्यक्रम का समय 

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः काल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. मेहमानों को 10:30 बजे तक रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करना होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा. 

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या होगा?

प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक पूरा हो जाएगा. सभी पूजा-विधि समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे. वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास आशीर्वाद देंगे. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी.  मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की जाएगी. 22 जनवरी की शाम 100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाएंगे और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने मुस्लिम जज के सामने दिया था राम के जन्म का प्रमाण, जानें पूरा किस्सा

अयोध्या पहुंच कर क्या बोले कलाकार 

अयोध्या पहुंच कर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं. गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. भारत के इतिहास की यह सबसे बड़ी घटना है और इसका हिस्सा बनकर हम बहुत धन्य और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अभिनेता अनुपम खेर कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि मन में बहुत भावनाएं हैं. बहुत सालों तक हमने इस शुभ दिन का इंतजार किया और कल वो दिन आ जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.