Ayushman Card: भारत सरकार द्वारा गरीब लोगों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत गरीब लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं, जिनका उपयोग करके वे हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. अब हेल्थ मिनिस्ट्री आयुष्मान कार्ड में बड़ा बदलाव करने जा रही है. बुधवार को हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि आयुष्मान कार्ड को राज्यों के प्रतीकों और उनकी स्वास्थ्य योजनाओं के नामों के साथ-साथ केंद्र की प्रमुख स्वास्थ्य योजना के साथ प्रस्तुत किया जाएगा.
हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने योजना के तहत जारी "लाभार्थी कार्ड में अधिक एकरूपता और समानता" लाने का फैसला किया है, जिन्हें साझा तौर पर 'आयुष्मान कार्ड' नाम दिया गया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक मानकीकृत 'सह-ब्रांडेड' कार्ड डिजाइन विकसित किया गया है जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) और राज्य-विशिष्ट लोगो दोनों को "समान स्थान आवंटित" करता है.
पढ़ें- राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानें क्या मिलेगा फायदा
इसमें AB PM-JAY के साथ-साथ राज्य योजना का नाम भी होगा. यह कार्ड द्विभाषी-अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में होगा. 'सह-ब्रांडिंग' पर मंत्रालय ने कहा कि इसकी परिकल्पना राज्य-विशिष्ट योजनाओं के साथ पीएम-जेएई पारिस्थितिकी तंत्र में एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई थी. बयान में कहा गया है कि एनएचए 'सह-ब्रांडेड' कार्ड जारी करने के लिए राज्यों के साथ लगातार संपर्क में है तथा अधिकतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ‘सह-ब्रांडिंग’ के दिशा-निर्देशों को अपनाया है.
पढ़ें- Sarkari Teacher Bharti: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज
मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को छोड़कर, अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कार्ड की ‘सह-ब्रांडिंग’ के लिए सहमति व्यक्त की है, जिसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान कार्ड’ कर दिया जाएगा.
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.