Azam Khan को आया हार्ट अटैक, ICU में चल रहा है इलाज, जानिए अब कैसी है तबीयत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 14, 2022, 12:17 PM IST

आजम खान की तबीयत लंबे समय से खराब थी जिसके चलते वे काफी समय तक अस्पताल में भी भर्ती थे और अब उन्हें हार्ट अटैक आया है.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टंट डाला गया है. उनका फिलहाल आईसीयू (ICU) इलाज चल रहा है और उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार आजम खान जब रामपुर में थे तो उन्हें सीने में जलन, तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी. मंगलवार को आजम खान दिल्ली आए हुए थे. इस दौरान उन्हें दिल्ली गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद आजम खान को बताया कि उन्हें हर्ट अटैक आया था. जांच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला है.

इधर 'भारत जोड़ो यात्रा' उधर गोवा कांग्रेस में टूट! 8 विधायक आज कर सकते हैं 'राम-राम

डॉक्टरों ने की है सर्जरी

गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी के बाद आजम खान के हॉर्ट में एक स्टंट डाला था और डॉक्टरों का कहना है फिलहाल वे किसी भी खतरे से बाहर हैं और उनका हृदय भी ठीक से काम कर रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि आजम खान की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी उन्हें अपनी निगरानी में आईसीयू में रखा है. 

अस्पताल में मौजूद है परिवार

हेल्थ अपडेट के मुताबिक यदि उनका हार्ट सही से काम करता रहा और तबीयत स्थिर रही तो एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. आजम खान की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं. आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद डॉ तजीन फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम भी दिल्ली में ही हैं.

UP से आए साधुओं पर भीड़ का हमला, बच्चा चोर समझ बरसाए लाठी-डंडे

लंबे अरसे से खराब है तबीयत

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान ही अखिलेश यादव के करीबी और पूर्व सपा सांसद आजम खान की तबीयत खराब हुई थी और वे काफी समय तक मेदांता अस्पताल में भी भर्ती थे. वे भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थे और लंबे वक्त बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी लेकिन तब से लेकर अब तक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है और वे लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.