श्रद्धा हत्याकांड की तरह आजमगढ़ में टुकड़ों में मिली महिला की लाश, कहीं मिला सिर तो कहीं पड़ा धड़, इलाके में दहशत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 25, 2023, 04:31 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Azamgarh News: आजमगढ़ के पलिया गांव के पास नदी के तट पर एक महिला की कटी लाश मिली है. जिसकी उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आफताब पूनावाल ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा  की हत्या करने के बाद उसके शव को 35 टुकड़ों काटकर फेंक दिया था. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) से भी महिला के साथ ऐसी ही हैवानियत की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. जहां पुलिस को टुकड़ों में महिला का शव बरामद हुआ है. फूलपुर इलाके में नदी के तट पर एक महिला की कटी लाश मिली है. जिसकी उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घटना आजमगढ़ जिले के फूलपुर इलाके की है. यहां पलिया गांव के पास से गुजरने वाली कुंवर नदी के तट पर महिला सिर कटी लाश पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर देखा तो महिला के शव को कई टुकड़ों में काटा गया था. महिला का सिर गायब है. साथ ही एक कान का हिस्सा भी नहीं है. ऐसे में महिला की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर महिला की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- 'यूपी में का बा' पर योगी आदित्यनाथ ने दिया ऐसा जवाब, विधानसभा में छूट गई सबकी हंसी, देखें Video

मुबारकपुर में भी मिला एक शव
वहीं, दूसरा मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक 50 साल के अधेड़ का शव तमसा नदी से बरामद हुआ है. मुबारकपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार का कहना है कि अधेड़ की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मौके पर पुलिस के आला आधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है

ये भी पढ़ें- मार्कशीट के चक्कर में स्कूल की प्रिंसिपल को जिंदा जला दिया था, पांच दिन बाद हो गई मौत

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के बारे में कुछ पता चल सकेगा. साथ ही दोनों शवों की शिनाख्त की जा रही है कि महिला और अधेड़ कहां के रहने वाले थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.