'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं', आज से बाबा बागेश्वर की हिंदू जोड़ो यात्रा शुरू, ओरछा तक पैदल चलेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 21, 2024, 09:41 AM IST

Dhirendra Krishna Shastri

आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जोड़ो पदयात्रा मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकल पड़ी है. ये यात्रा कुल 160 किलोमीटर लंबी होने वाली है.

देशभर के हिंदुओं को एक करने के लिए आज से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. ये यात्रा कुल 160 किलोमीटर लंबी होगी. बाबा बागेश्वर की ये यात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएंगी. इस यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर सरकार के हजारों भक्त इकट्ठा हैं.

हिदुंओं के हाथ में विचार की तलवार है
21 से 29 नवंबर तक चलते वाली इस यात्रा के माध्यम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठकर एकता का संदेश देंगे. इस पदयात्रा की शुरूआत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि  "हजारों की भीड़ और फ्लैशलाइट आपको क्या बता रही है, बागेश्वर में यह जगे हुए भारत के 2024 के जगे हुए हिंदू हैं. अब वह हिंदू नहीं बचे हैं कि तुम हमें थप्पड़ मारोगे और यह भाग जाएंगे. यह वह हिंदू है जिन्हें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. यह हिंदू हिंसा वादी नहीं अहिंसा वादी है क्योंकि उनके हाथ में तलवार नहीं है, विचार की तलवार है." 

'अगर कोई छेड़े तो यह किसी को छोड़े नहीं'
उन्होंने आगे कहा कि "हम इन हिंदुओं के हाथों में सच्चाई की किताब देना चाहते हैं. इन हिंदुओं के हाथों में रामायण और गीता देना चाहते हैं. इन हिंदुओं के हाथों में हम तर्क वादी सोच देना चाहते हैं. इन हिंदुओं के हाथों में हम हक के लिए लड़ने का अधिकार देना चाहते हैं. हम चाहते हैं हिंदू हक की बात बोलें, संविधान की बात बोलें, देश की एकता की बात बोलें. इनको कोई छेड़े तो यह किसी को छोड़े नहीं."


यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट


विदेशी भक्त भी होंगे शामिल
यात्रा मध्य प्रदेश के अलावा यूपी के मऊरानीपुर जिले भी गुजरेगी. बागेश्वर धाम की ओर से बताया गया है कि यात्रा में देश-विदेश से लाखों लोग शामिल हो रहे हैं. हाथी, घोड़े और भव्य झांकी के साथ लाखों लोग यात्रा के साथ ओरछा तक पैदल यात्रा करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.